Highlights
- ओम माथुर ने नागौर में दिया था सम्बोधन
- जन आक्रोश यात्रा को सम्बोधित करते वक्त कहा था
- मैं खूंटा गाड़ दूं तो मोदी भी नहीं हिला सकते
- अब दिया है स्पष्टीकरण
जयपुर | बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए भाषण पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनके सम्बोधन के एक अंश का गलत भावार्थ निकाला जा रहा है।
मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये कुछ बोला है। मारवाड़ी में भाषण देते वक़्त वो शब्द बोला गया। वो नहीं होना चाहिये था। इसके पीछे संगठन हित संरक्षण का भाव था ।
ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि दिल्ली के पास सारी रिपोर्ट होती है। ऐसे में पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने जो बात रखूँगा तो वो भी सहमत होंगे। उनके कहने का अर्थ यह था।
उन्होंने कहा कि क्योंकि वो हम सब के संरक्षक हैं। मैंने जीवन के पचास वर्ष बीजेपी को दिये हैं प्रधानमंत्री के साथ लगभग चालीस वर्ष के संबंध हैं। मैं उनके प्रति ऐसी बात की कल्पना भी नहीं कर सकता।
उस दिन के सभी समाचार पत्रों में पूरा भाषण है। जिसमें सिर्फ़ प्रधानमंत्री और सरकार की ही बात है। साथ ही ये प्रायोजित कार्यक्रम जहां से संचालित होता है उसकी संपूर्ण जानकारी भी मेरे पास है और उचित स्थान पर बता दी गयी है।
आपको बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती देते नजर आए रहे हैं।
अपने वीडियो में माथुर ने जन आक्रोश सभा के दौरान कहा कि मैंने जो खूंटा गाड़ दिया, उसे मोदी भी नहीं हिला सकते हैं। माथुर ने कहा, किसी को भी गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।
अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं। जयपुर के लोग जब कहीं भी कोई सूची भेजते हैं तो मैं एक-एक नाम का ध्यान रखता हूं, जिसे मोदी भी हटा नहीं सकते।
राष्ट्रीय स्तर के नेता का यह स्पष्टीकरण साबित करता है कि संगठन में इस बयान को लेकर नाराजगी उपजी है।