लोकसभा चुनाव-2024: अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं -दीया कुमारी

अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं -दीया कुमारी
महिला सम्मेलन- लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली- दीया कुमारी
Ad

Highlights

  • महिला सम्मेलन- लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली- श्रीमती कमलजीत सहरावत जी
  • इस महिला सम्मेलन में उपस्थित सभी मातृषक्ति का मैं अभिनन्दन करती हूं। 
  • लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली से हमारी प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत जी को मैं जीत की अग्रिम बधाई देती हूं

दिल्ली | दिल्ली प्रवास के दौरान पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत के समर्थन में आयोजित ‘महिला सम्मेलन’ में शामिल होकर मातृशक्ति को संबोधित किया।  महिलाओं के बढ़ते कदम मजबूत और सशक्त भारत की पहचान है, जिसे साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल खपाने के लिए तैयार हैं। 

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ऋचा पांडे मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर, लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा वैशाली पोद्दार व प्रियल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष एड. स्वाती शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधिका, जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, समस्त मातृशक्ति, पार्टी पदाधिकारीगण एवं मीडिया बंधु मौजूद रहे। मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अभूतपूर्व अवसर मिला 

राजस्थान उपमुख्यमत्री ने महिला शक्ति के लिए बोला

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका जन्म को सुरक्षित करते हुए निःशुल्क षिक्षा व लालन-पालन की व्यवस्था की । उसकी प्रतिभा को पहचान कर उसे अवसर प्रदान किये गये। पोषण अभियान, मिशन वात्सलय, मिशन शक्ति, मातृ वंदन योजना, स्वच्छता, शौचालय निर्माण  के माध्यम से उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया, उज्जवला कनेक्शन के माध्यम से उसके समय को बचाया गया, जेजेएम के तहत घरों तक पानी पहुंचाया गया।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रसवकालीन अवकाश, सेना में स्थाई कमीशन, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी अपग्रेडेशन जैसे कई निर्णय केन्द्र सरकार ने किये। चन्द्रयान की सफलता में महिलाओं का योगदान प्रशंसनीय रहा। एक समय था जब महिलाएं देर रात्रि को आवागमन करने में असुरक्षित महसूस करती थी लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित पा रही है।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में नारी शक्ति को सम्मान दिया, आने वाले वर्षों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएगी, महिला एसएचजी को सर्विस से जोड़कर उनके उत्पादनों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा, कामकाजी महिलाआें के लिए हॉस्टल, शिशुगृह बनेंगे, और भी बहुत से महिला सशक्तिकरण के कार्य होंगे।

भाजपा नेताओ ने संभाली दिल्ली की कमान

भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया| राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नारी शक्तियां एक बार फिर से कमल खिलाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पित हैं | नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है |

दीया कुमारी ने जीत की अग्रिम बधाई 

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि एक समय था जब बालिकाएं और महिलाएं अपने जन्म, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, लालन-पालन, रोजगार व सशक्तिकरण को लेकर चिन्तित थी, मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा |

आज पूरे विश्व में भारतीय नारी का सम्मान बढ़ा है| उन्होंने कहा कि अपनी नेता कमलजीत सहरावत जो कि आप सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हैं, पश्चिमी दिल्ली के विकास में हर सम्भव प्रयास करेंगी और विकसित भारत-बेहतर दिल्ली के संकल्प के साथ विकास के क्रम को आगे भी जारी रखेंगी, दीया कुमारी ने सहरावत जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी |

श्रीमती कमलजीत सहरावत जी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता है, महिला मोर्चें में रहकर महिलाओं की आवाज को बुलन्द किया वहीं पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर भाजपा विचारधारा और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। आपने महापौर रहते हुए क्षेत्र के ऊर्जा, पेजयल, पार्कों के विकास, स्वच्छता, वृक्षारोपण , आवागमन सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर कई अभूतपूर्व कार्य किये।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी, अपनी नेता श्रीमती कमलजीत सहरावत जी, जो कि आप सभी के सुख-दुख में हमेषा साथ रही है, पष्चिमी दिल्ली के विकास में हर सम्भव प्रयास करेंगी और विकसित भारत-बेहतर दिल्ली के संकल्प के साथ विकास के क्रम को आगे भी जारी रखेंगी।

आप सभी यहां अपना अमूल्य समय निकालकर पधारे, मैं आभार व्यक्त करती हूं यह चुनाव नारी सम्मान का चुनाव है सुरक्षित भविष्य का चुनाव है। मेरा अनुरोध है  कि आप श्रीमती कमलजीत सहरावत जी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

दिल्ली की जनता मोदी की गारंटियों के साथ 

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और खण्डार विधानसभा के विधायक जितेंद्र गोठवाल भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उन्होने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि दिल्ली लोकसभा की सभी 7 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे |

Must Read: सीएम गहलोत बोले- मेरी मौजूदगी में ही मुझ पर तंज कसते हैं पीएम मोदी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :