संभागीय आयुक्त पाली : जालोर कलेक्टर कार्यालय का औचक निरिक्षण में चार अधिकारी व 10 कर्मचारी गैर हाजिर

जालोर कलेक्टर कार्यालय का औचक निरिक्षण में चार अधिकारी व 10 कर्मचारी गैर हाजिर
डॉ. प्रतिभासिंह ने कलक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
Ad

Highlights

जिला कलक्टर कार्यालय की सहायता, सामान्य, विकास, चुनाव, विधि एवं न्याय, राजस्व, लेखा व जिला राजस्व लेखा शाखाओं का भौतिक निरीक्षण किया

जालोर | संभागीय आयुक्त पाली डॉ. प्रतिभासिंह (Dr pratibha singh) ने शुक्रवार को प्रातःकाल जालोर जिला कलक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर कार्यालय की उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया। जिसमें कुल 7 राजपत्रिक. अधिकारियों में से 4 अनुपस्थित पाये गये तथा कुल 38 कार्मिकों में से 10 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 
उन्होंने जिला कलक्टर कार्यालय की सहायता, सामान्य, विकास, चुनाव, विधि एवं न्याय, राजस्व, लेखा व जिला राजस्व लेखा शाखाओं का भौतिक निरीक्षण किया तथा सहायता, विकास व विधि शखा के राज-काज पोर्टल पर इनबॉक्स में ई-फाईल्स की जांच की.

संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त रखा पाये जाने पर रिकॉर्ड की छंटनी कर रिकॉर्ड शाखा में जमा कराने व अत्यधिक पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार बिडिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यालय में अनुपयोगी फर्नीचर यथा-टेबल-कुर्सियां व अन्य सामान अस्त व्यस्त रखा हुआ पाये जाने पर उन्हें भी स्टोर में जमा कराने व अनुपयोगी सामान की निलामी की जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला रसद कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय का भी निरीक्षण किया।इस दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ (POOJA PARTH) व अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना (SHIVCHARAN MEENA) सहित विभिन्न अनुभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

Must Read: रानीवाड़ा विधायक देवासी ने पेयजल कि समस्या के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :