Highlights
प्रदेश सरकार ने सुरक्षित मातृत्व एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) वाउचर योजना' का शुभारंभ किया है। इससे जिन क्षेत्रों में सोनोग्राफी जैसी जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां निजी अस्पतालों पर वाउचर के माध्यम से निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है
जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को सालावास उप जिला अस्पताल में 42 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित डायलिसिस यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया।
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र का आधुनिकीकरण एवं उन्नयन सुनिश्चित करना है। इस दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए इस वर्ष के बजट 27 हजार 660 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया। उन्होंने कहा बजट में प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन के लिए 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ की घोषणा की गई है, जिसके तहत आगामी 3 वर्षों में 15 हजार करोड़ रुपए के कार्य करवाए जायेंगे।
मां वाउचर योजना से सुरक्षित मातृत्व का स्वप्न हो रहा साकार—
प्रदेश सरकार ने सुरक्षित मातृत्व एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) वाउचर योजना' का शुभारंभ किया है। इससे जिन क्षेत्रों में सोनोग्राफी जैसी जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां निजी अस्पतालों पर वाउचर के माध्यम से निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
सुदृढ़ हो रहा प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा—
पटेल ने कहा प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य केंद्र, सैटलाइट एवं जिला अस्पताल बनाए गए है। साथ ही मार्च 2025 तक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर लगभग 52000 कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
बजट में लूणी क्षेत्र को मिली अनेक सौगातें—
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा बजट में लूणी को स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक सौगातें मिली हैं। जिसमें सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल,धवा एवं कुड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेलबा, मणाई और चोखा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ होगा।
पटेल ने कहा डायलिसिस यूनिट की स्थापना से क्षेत्रवासियों को बड़े अस्पतालों एवं अनावश्यक खर्चों से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश सरकार आमजन को कम खर्च पर बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है।