Highlights
सर्वर डाउन होने के कारण गूगल पे, फोन पे जैसे यूपीआई एप, एनईएफटी और आईएमपीएस भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बैंक के सर्वरों में लोड बढ़ने के चलते जहां लोग ट्रांजेक्शन करने को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हो रहा है।
जयपुर | देश में नया फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल यानि आज से शुरू हो गया है। 31 मार्च को क्लॉजिंग और 1 अप्रैल से नई शुरूआत के चलते बैंकों के सर्वर भी जवाब दे गए हैं।
जी हां, देश भर में 1 अप्रैल को कई बैंकों के सर्वर डाउन रहे। जिसके चलते लोगों को ट्रांजेक्शन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सर्वर पर भारी दवाब के चलते लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पा रहे हैं।
सर्वर डाउन होने के कारण गूगल पे, फोन पे जैसे यूपीआई एप, एनईएफटी और आईएमपीएस भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
बैंक के सर्वरों में लोड बढ़ने के चलते जहां लोग ट्रांजेक्शन करने को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हो रहा है।
आज शनिवार का दिन होने से बैंकों में भी हॉफ डे है और अगले दिन रविवार होने से बैंक में अवकाश है।
सोमवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
ऐसे में लोगों को दो-तीन दिन कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि, हर साल 1 अप्रैल को देशभर के बैंकों सर्वर डाउन होने जैसी दिक्कत तो आती ही है।
नए वित्त वर्ष की शुरूआत के कारण डाटा कम्पाइलेशन और बैलेंस शीट का काम होता है।
जिससे वर्क लोड अधिक होने के कारण सभी बैंकों के सर्वर डाउन रहते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश
1 अप्रैल - आइजोल, शिलॉन्ग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर देशभर में सालाना क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल - रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी
4 अप्रैल - महावीर जयंती के कारण कई शहरों में बैंक बंद
5 अप्रैल - बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद
7 अप्रैल - गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद
8 अप्रैल - दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद
9 अप्रैल - रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी
14 अप्रैल - डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलॉन्ग और शिमला को छोड़कर देशभर में बैंक बंद
15 अप्रैल - अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस और बंगाली नववर्ष के कारण बैंक बंद
16 अप्रैल - देशभर के बैंकों में रविवार को अवकाश
18 अप्रैल - शब-ए-क़द्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
21 अप्रैल - ईद उल फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अप्रैल 2023ः ईद और चौथे शनिवार के चलते कई जगहों पर बैंक बंद
23 अप्रैल - देशभर के बैंकों में रविवार को छुट्टी
30 अप्रैल - रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी