Highlights
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा।
जयपुर | Narendra Modi Jaipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राजधानी जयपुर से हुंकार भरते हुए कहा कि मैं हवा में बातें नहीं करता, जो कहता हूं करके दिखाता हूं...
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी जयपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया।
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है।
ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा।
राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। कांग्रेस ने यहां जिस तरह से सरकार चलाई, उसके लिए वह शून्य अंक पाने की हकदार है।' राजस्थान की जनता ने गहलोत सरकार को हटाने और बीजेपी को वापस लाने का फैसला कर लिया है।''
मैं हवा में बातें नहीं करता, जो कहता हूं करके दिखाता हूं...
जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने
मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है और आपकी सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं।
मैं हवा में बातें नहीं करता, जो कहता हूं करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है।
यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं, 9 साल का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है। लोग यह याद रखें कि मोदी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी।
मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, वह गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है।
अब तक इस पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं।
#WATCH | "The people of Rajasthan have sounded the bugel against the bad governance of Congress. Congress deserves to get zero marks for the way they ran govt here. The people of Rajasthan have decided to remove the Gehlot government and bring back BJP," says PM Modi in Jaipur,… pic.twitter.com/Od38SzU44h
— ANI (@ANI) September 25, 2023
पेपर लीक माफियाओं की नहीं होगी खैर
इसी के साथ पीएम मोदी ने राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण पर भी गहलोत सरकार को नहीं बख्शा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं।
लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और युवाओं से खिलावाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बार राजस्थान विजिट पर आ चुके हैं। जयपुर यात्रा से पहले पीएम मोदी अजमेर आए थे।