Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीधे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे।
जयपुर | Narendra Modi Jaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीधे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे।
राजस्थान में भी पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले पीएम मोदी जनसंघ के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली धानक्या पहुंचे।
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सीधे हेलिकॉप्टर से धानक्या पहुंचे। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को माल्यापर्ण किया। इसके बाद यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पहुंचे।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन
गौरतलब है कि प्रदेश के चारों दिशाओं से भाजपा ने चार परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली है। इन यात्राओं ने 200 विधानसभा क्षेत्र को कवर किया।
जिनमें तीन यात्राओं का समापन पहले ही हो चुका है। अब 25 सितंबर यानि आज चौथी सभा का समापन जयपुर में हो रहा है।
कमल के डिजाइन वाली साड़ी और केसरिया साफे में नजर आईं महिलाएं
पीएम मोदी द्वारा महिला आरक्षण बिल लाने के बाद से महिलाओं का भी पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है।
जयपुर में पीएम मोदी की जनसभा की कमान संभालने का जिम्मा भी महिलाएं उठा रही हैं।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगी सभी महिलाएं एक विशेष ड्रेस कोड में नजर आ रही हैं।
सभा में महिलाएं कमल के फूल के डिजाइन वाली साड़ी और केसरिया साफा पहना है।
सभा में आए सभी अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा से किया गया है।