प्री-मानसून: 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, सुबह से बादल छाए

8 जिलों में बरसात का अलर्ट, सुबह से बादल छाए
बारिश की चेतावनी (Alert) जारी
Ad

Highlights

  • राजस्थान में शुरू हुई प्री-मानसून की बारिश
  • 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
  • बादल छाने के साथ ठंडी हवा चल रही है।

जयपुर | मानसून गुजरात की सीमा के नजदीक पहुंच गया है। इसके साथ ही राजस्थान में प्री-मानसून (pre-monsoon) की बारिश का दौर शुरू हो गया। आज 8 जिलों में बारिश का चेतावनी (Alert) है।

इससे पहले सोमवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू सहित कई शहरों में दोपहर बाद बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात डूंगरपुर के धम्बोला में 46MM दर्ज हुई।

कल हुई बारिश के बाद उदयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजस्थान के जयपुर सहित कई हिस्सों में आज भी सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलाें में बादल छाने के साथ ठंडी हवा चल रही है।

यहां हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राजसमंद के देलवाड़ा में 23MM, कुंभलगढ़ में 13, खमनोर में 10, बांसवाड़ा के गढ़ी-लुहारिया में 2-2, सज्जनगढ़, सलोपत, घाटोल में 1-1, उदयपुर के गोगुंदा में 12, बड़गांव में 10, गिर्वा में 8, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 26, भोपालसागर में 4, डूंगरपुर जिले के धम्बोला में 46, गलियाकोट में 27, बाड़मेर के पचपदरा में 5 और बालोतरा में 3MM बारिश दर्ज हुई।

5 डिग्री तक गिरा पारा कोटा संभाग में 

मौसम के इस बदलाव से कोटा संभाग (Kota Division) के जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोटा में 2 मई के बाद दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

कोटा में कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि बारां में पारा 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारां में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, जबकि कोटा में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

सर्वाधिक गर्मी निवाई में, पारा 44 पार

राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी टोंक के निवाई में रही, जहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर, जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, जालौर, करौली और गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। धौलपुर, हनुमानगढ़, फतेहपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से दर्ज हुआ, जिसके कारण यहां भी गर्मी थोड़ी ज्यादा रही।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Center) जयपुर की तरफ से आज भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, पाली, नागौर, जोधपुर में आंधी-बारिश की चेतावनी (Alert) जारी किया है।

इसी तरह 12, 13 और 14 जून को उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में बारिश होने की चेतावनी (Alert) जारी किया है। जबकि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में दिन में तेज गर्मी रहने और हीटवेव (heatwave) चलने की चेतावनी जारी की है।

Must Read: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :