राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी: उम्मेदाराम बेनीवाल एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नागौर निवासी व समाजसेवी जस्साराम चौधरी ने अपने समर्थकों सहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

उम्मेदाराम बेनीवाल एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नागौर निवासी व समाजसेवी  जस्साराम चौधरी ने अपने समर्थकों सहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली, विधायक  हरीश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष  हेमाराम चौधरी ने  उम्मेदाराम बेनीवाल एवं  जस्साराम चौधरी को कांग्र्रेस का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया
Ad

Highlights

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेसजनों एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान एवं कांग्रेस आलाकमान ने बायतू से दो बार आरएलपी के प्रत्याशी रहे  उम्मेदाराम बेनीवाल तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी  जस्साराम चौधरी को शामिल करने के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया है

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर आज बाड़मेर के बायतू से विधानसभा चुनाव में आरएलपी के प्रत्याशी रहे तथा बाड़मेर जिला परिषद् के सदस्य  उम्मेदाराम बेनीवाल एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नागौर निवासी व समाजसेवी  जस्साराम चौधरी ने अपने समर्थकों सहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली, विधायक  हरीश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष  हेमाराम चौधरी ने  उम्मेदाराम बेनीवाल एवं  जस्साराम चौधरी को कांग्र्रेस का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेसजनों एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान एवं कांग्रेस आलाकमान ने बायतू से दो बार आरएलपी के प्रत्याशी रहे  उम्मेदाराम बेनीवाल तथा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी  जस्साराम चौधरी को शामिल करने के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।

 जस्साराम चौधरी

गोविन्द सिंह डोटासरा कहा कि  उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर में वर्तमान में जिला परिषद् सदस्य हैं तथा बहुत ही मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा था एवं चुनाव परिणाम काफी टक्कर का था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में आज किसानों के हितों के विपरीत केन्द्र सरकार काम कर रही है

उम्मेदाराम बेनीवाल

केन्द्र की नीतियों के साथ जो इत्तेफाक नहीं रखते हैं, उससे आहत व्यक्ति लोकतंत्र को बचाने के लिये कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने एक राय से बाड़मेर के लोकप्रिय नेता  उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस में शामिल करना स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यों से प्रभावित होकर  उम्मेदाराम बेनीवाल एवं नागौर के समाजसेवी व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी  जस्साराम चौधरी जो कि लगातार समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं अन्य सामाजिक कार्य कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये हैं, इनके शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली ने कहा कि  उम्मेदाराम बेनीवाल एवं  जस्साराम चौधरी ने पार्टी में विश्वास जताया है तथा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष  हेमाराम चौधरी, विधायक  हरीश चौधरी, पूर्व विधायक  रूपाराम मेघवाल,  पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख  महेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख  अब्दुल्ला फकीर, पूर्व विधायक  मदन प्रजापत, प्रधान गरढा  सलाम खान, पूर्व राज्यमंत्री  गफूर अहमद सहित अनेक प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Must Read: 58 सीटों पर खोले प्रत्याशियों के नाम, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :