Highlights
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के पूर्व बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने गुरूवार को फिर से लाल डायरी के कुछ और पन्ने खोल दिए हैं। गुढ़ा का दावा है कि लाल डायरी में जयपुर आए सोनिया गांधी के भाई का भी जिक्र है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए होने जा रहे मतदान से ठीक पहले सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली ’लाल डायरी’ के कुछ और पन्ने लीक हो गए हैं।
ऐसे में 25 दिसंबर होने वाली वोटिंग से पहले एक बार फिर से लाल डायरी को लेकर सियासत गरमा गई है।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के पूर्व बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने गुरूवार को फिर से लाल डायरी के कुछ और पन्ने खोल दिए हैं।
गुढ़ा का दावा है कि लाल डायरी में जयपुर आए सोनिया गांधी के भाई का भी जिक्र है।
कांग्रेस से बर्खास्त होने के बाद शिवसेना ज्वाइन करने वाले विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने खुलासा करते हुए कहा कि लाल डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे की शादी समारोह में सोनिया गांधी के भाई भी पहुंचे थे।
ऐसे में उनके भाई की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मीटिंग फिक्स कराने के लिए सीएम के ओएसडी शशिकांत शर्मा से कहा गया था।
गुढ़ा का आरोप है कि ये सोनिया गांधी का भाई नहीं, बल्कि कोई दलाल था।
लाल डायरी में लिखा है कि, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी से आज तक सीएम साहब से मिलने का समय नहीं मिल रहा है।
राजेंद्र गुढ़ा के मुताबिक, धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा लिखी लाल डायरी में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का भी ज्रिक है।
विधानसभा में लहराई थी लाल डायरी
आपको बता दें कि राजस्थान की सियासत में भूचाल लाने वाली और बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा नेताओं की जुबान पर छाने वाली लाल डायरी को राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा के सदन में लहरा दिया था। जिसके बाद गुढ़ा को सदन से बाहर कर दिया गया था।