राजस्थान का सियासी खेला: एक साथ नजर आए राजेन्द्र राठौड़ और हनुमान बेनीवाल, ओम बिरला से की मुलाकात

एक साथ नजर आए राजेन्द्र राठौड़ और हनुमान बेनीवाल, ओम बिरला से की मुलाकात
Ad

Highlights

नेता प्रतिपक्ष चुने गए राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को यानि आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजेन्द्र राठौड़ की मुलाकात की खास बात इसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरपीएल) सांसद हनुमान बेनीवाल का शामिल होना रहा।

जयपुर । लगता है राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में एक और नया मोड़ आने वाला है। 

दरअसल, रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद वे दिल्ली पहुंच गए हैं। 

बता दें कि, बीते दिन ही राजस्थान भाजपा में राजेन्द्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी साथ ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चुने गए राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को यानि आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजेन्द्र राठौड़ की मुलाकात की खास बात इसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरपीएल) सांसद हनुमान बेनीवाल का शामिल होना रहा।

राजस्थान के इन तीन नेताओं की अचानक हुई मुलाकात सियासी गलियारों को गरमा दिया।

इस मुलाक़ात ने राजस्थान में नए सियासी समीकरणों को जन्म दे दिया है। 

इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब हनुमान बेनीवाल और भारतीय जनता पार्टी के बीच आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कोई बड़ा सियासी समझौता हो सकता है। 

क्यों चुना राजेंद्र राठौड़ को?

विधानसभा में खाली हुए नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेन्द्र राठौड़ को उनकी वरिष्ठता, उम्र और विधानसभा में बेबाक होकर मुद्दों उठाने और सत्ताधारी पक्ष को सवालों में घेरने जैसे कारणों को ध्यान में रखते हुए पद के लिए सबसे योग्य माना गया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों ही सतीश पूनिया को राजस्थान भाजपा प्रदेषाध्यक्ष के पद से हटाकर चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

Must Read: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले नवनिर्वाचित विधायक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :