Highlights
राठौड़ ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि- ‘गहलोत जी, आपने देश के माननीय गृहमंत्री जी को आरोपित करने की तोहमत उठाई है तो कृपया यह भी बता ही दें कि सरकार भी आपकी, पुलिस पर नियंत्रण भी आपका, गृहमंत्री भी आप, आपकी नजरों में आए बिकाऊ विधायकों की सर्वाधिक जानकारी भी आपको, तो फिर देरी किस बात की?
जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कंधे पर बंदुक रखकर अपनी ही पार्टी के विधायक सचिन पायलट पर निशाना साध दिया हो, लेकिन अब सीएम साब के बयानों पर राजस्थान में सियासी जंग छिड़ चुकी है।
इसी बीच सीएम गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी हमला बोला है।
गहलोत जी अब देरी किस बात की?
राठौड़ ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि- ‘गहलोत जी, आपने देश के माननीय गृहमंत्री जी को आरोपित करने की तोहमत उठाई है तो कृपया यह भी बता ही दें कि सरकार भी आपकी, पुलिस पर नियंत्रण भी आपका, गृहमंत्री भी आप, आपकी नजरों में आए बिकाऊ विधायकों की सर्वाधिक जानकारी भी आपको, तो फिर देरी किस बात की?
राठौड़ ने कहा कि जो विधायक आपकी नजरों में धोखेबाज थे, वह आज मंत्रिमंडल में विराजमान है।
सरकारी धन पर लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पूर्व में रजिस्टर्ड लाभार्थी के बाद पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए मजबूरवश आई भीड़ के सामने इस प्रकार का प्रलाप कोई राजनीतिक लाभ नहीं देगा।
इसी के साथ भाजपा-कांग्रेस नेताओं की इस जुबानी जंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी यूजर्स आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
भले ही यूजर्स राजनीति में न हो, लेकिन वोटिंग का अधिकार तो रखते हैं ऐसे में अपने कमेंट्स के जरिए यूजर्स भी अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं।
CM @ashokgehlot51 जी पुराना राग फिर अलाप रहे हैं। मानेसर गये उन्हीं के विधायकों ने पैसा लिया, उस समय FIR दर्ज कराई और मुख्यमंत्री जी जो गृहमंत्री भी है उन्हीं के निर्देश पर FR भी लगाई। जब उन्हें पूरी जानकारी है कि उनके किस विधायक ने कितना पैसा लिया और कहां उपयोग किया। (1/2) pic.twitter.com/tz0wIgZ0Qa
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 8, 2023
अब लोगों को है सचिन पायलट के जवाब का इंतजार
हालांकि, अभी तक सीएम गहलोत द्वारा वसुंधरा राजे की तारीफ और सचिन पायलट पर किए गए कटाक्ष पर खुद पायलट का कोई भी बयान नहीं आया है। ऐसे में अब लोगों को पायलट के जवाब का बेसब्री से इंतजार है।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            