राज्यवर्धन सिंह की दरियादिली: गाड़ी रोकी, काले झंडे दिखाने वालों को लगाया गले, खिलाए लड्डू

गाड़ी रोकी, काले झंडे दिखाने वालों को लगाया गले, खिलाए लड्डू
Rajyavardhan Singh Rathore
Ad

Highlights

लोगों का कहना था कि झोटवाड़ा का एक ही लाल, राजपाल-राजपाल ।  राजपाल सिंह शेखावत के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों को देख राज्यवर्धन सिंह ने अपनी गाड़ी रूकवाई और विरोधियों के बीच पहुंच गए।

जयपुर | राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काटकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) को देने के बाद से उनके समर्थकों में  जमकर नाराजगी देखी जा रही है। 

ऐसे में जब क्षेत्र से कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का काफिला गुजरा तो राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंड़े दिखाए। 

लोगों का कहना था कि झोटवाड़ा का एक ही लाल, राजपाल-राजपाल ।  राजपाल सिंह शेखावत के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों को देख राज्यवर्धन सिंह ने अपनी गाड़ी रूकवाई और विरोधियों के बीच पहुंच गए।

दरअसल, भाजपा के झोटवाड़ा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव प्रचार की शुरुआत के साथ रविवार को जोबनेर में स्थित ज्वाला माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। 

इसी दौरान वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। 

लेकिन राठौड़ ने अपनी उदारता का परिचय दिया और वहां से सीधे निकलने के बजाए नाराज कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और उन्हें अपने गले लगा लिया। राठौड़ ने अपने हाथ से उन्हें लड्डू भी खिलाए। 

इस दौरान राठौड़ ने उनसे कहा कि मुझे भी आपका साथ चाहिए। 

बता दें कि भाजपा की पहली लिस्ट में पूर्व विधायक रहे राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट कर इस बार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद से लगातार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।  

नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजपाल सिंह शेखावत ही प्रबल दावेदार हैं। शेखावत ही लंबे समय से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रहकर क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा ने पैराशूट उम्मीदवार उतार दिया है।

 राठौड़ ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि वो भी उनके अपने हैं. चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए और वही मांगने इस विरोध के बावजूद गाड़ी से उतर कर आया हूं

इससे पूर्व कांग्रेस की राजस्थान सूची जारी न होने पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, मैदान में हम खड़े हैं, प्रतिद्वंदी मैदान में उतरने से घबरा रहे हैं।

सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, आप सभी को पावन महापर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सबका कल्याण करें। भाजपा ने मुझे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ, सहयोग और आशीर्वाद से जिस तरह से अब तक मैंने माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अपने क्षेत्र की देवतुल्य जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की है, आगे भी निरंतर करता रहूंगा। आप सभी का अपार स्नेह और समर्थन असीम ऊर्जा का संचार करने वाला है। आप सबको हृदयतल से धन्यवाद करता हूं।

Must Read: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :