नॉन इशू को इशू बना रही भाजपा: CM अशोक गहलोत बोले- जनता माई बाप, सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएगी

CM अशोक गहलोत बोले- जनता माई बाप, सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएगी
Ashok Gehlot
Ad

सुमेरपुर |  Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सियासी जंग में फतेह पाने के लिए लगातार प्रदेश के दौरे कर जनता का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। 

ऐसे में सीएम गहलोत शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां सीएम गहलोत ने पाली जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। 

आप मांगते मांगते थक जाएंगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुमेरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से उसी बात को दौहराया जिसे वे अक्सर जनता से कहते नजर आए है। 

उन्होंने कहा कि आप मांगते मांगते थक जाएंगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में मैंने आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी, राजस्थान आज देश में सिरमौर बन गया है, प्रदेश में हर क्षेत्र में काम हुआ है, 25 लाख का बीमा देश में कहीं नहीं है।

गहलोत ने कहा कि सुमेरपुर के हरिशंकर मेवाड़ा आपके सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे। 

राजस्थान में सरकार रिपीट जरूर होगी, हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया, जनता माई बाप होती है, जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को आप जिताकर भेजिए।

कांग्रेस की गारंटियों से घबराए भाजपाई

इससे पहले पाली रवाना होने के दौरान सीएम गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ बोलने का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बिना मुद्दों के मुद्दा बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने 10 गारंटियां दी, अब हमने 7 गारंटियों की बात की है तो वे अब और घबरा गए हैं।

पीएम मोदी के उदयपुर दौरे पर तंज

मुख्यमंत्री यही तक चुप नहीं रहे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर दौरे को लेकर भी तंज कसे। 

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हीं के पार्टी के नेता गुमराह कर रहे हैं। कन्हैयालाल के हत्यारों को 2 घंटे में ही पकड़ लिया गया था।

गहलोत ने कहा कि यह हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन पीएम मोदी ने जो कल कुछ कहा वह भाषा गलत है।

Must Read: राजस्थान में माता के इस मंदिर में दी जाती थी नरबलि, आज भी  राजपरिवार की ओर से आती है विशेष पोषाक

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :