Highlights
जालोर जिले के विभिन्न तहसील स्तर एवं ग्राम पंचायत पर रंगोली , रैली एवम SWEEP द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने की ली शपथ ।
जालोर। जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चांदुर में ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, राजीविका अध्यक्ष ,विद्यार्थी एवं ग्रामीणों ने लिया रैली में भाग लिया ।
रैली का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय से गांव के मुख्य मार्ग व गली गली में डीजे की धुन पर मतदाताओ को 26अपरेल मतदान के लिए अपील की ,गांव के आम चौहटे पर ग्रामीणों बालक बालिकाओं व विद्यालय स्टाफ के साथ मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए संदेश दिया वहीं डीजे पर बजने वाले गीत पर ग्रामीणों व बालकों ने शानदार नृत्य कर ग्रामीणों को आकर्षित किया
इस मौके पर पिईईओ(PEEO ) दिलीप दवे ,ग्राम विकास अधिकारी नारायण सिंह ,कनिष्ठ सहायक पुखराज सोलंकी ,प्रधानाचार्य पिंकी महावर,बी एल ओ भवरलाल भट्ट,हीराराम , शिक्षक सुभाष कुमार,आंगनवाड़ी से मीना देवी ,शशिकला ,मनु शारदा,राजीवका अध्यक्ष लीला देवी,नरेगा मेंट जितेंद्र ,खीमदास,अरुणा कंवर,नरेगा श्रमिक गीता देवी पुरोहीत चंद्रा देवी सुखी देवी ग्रामीण दिनेश कुमार मेघवाल आदि उपस्थित रहे