Highlights
अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सदन में कहा कि, राजस्थान में आतंकवादी घुस आया है जिससे प्रदेश की जनता बहुत आतंकित है...
जयपुर | मंगलवार को राजस्थान में आतंकी घुसने का शोर गूंज उठा। जिसके चलते राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भी बांधा पहुंची और उसे कुछ समय के लिए स्थिगित करना पड़ा।
दरअसल, राजस्थान में आतंकी घुसने का ये मामला राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सामने आया।
रंधावा के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर राजस्थान में सियासत काफी गरमा गई है। सड़क से लेकर सदन तक रंधावा के बयान पर विरोध जताया जा रहा है।
आपको बता दें कि, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान को लेकर जयपुर शहर भाजपा ने मंगलवार को पीसीसी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
मंगलवार को भी इस मुद्दे को लेकर राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के विवादित बयान का मामला उठाया तो सदन में जोरदार शोर-शराबा हो गया।
जिसके चलते सभापति को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
दिलावर बोलें- राजस्थान में आतंकी घुस आया
अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सदन में कहा कि, राजस्थान में आतंकवादी घुस आया है जिससे प्रदेश की जनता बहुत आतंकित है।
आतंकी ने कहा- मोदी को खत्म कर दो
दिलावर ने आगे कहा कि, राजस्थान पुलिस भी आतंकी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है। उस आतंकवादी ने सरेआम कहा है मोदी को खत्म कर दो।
लेकिन राज्य सरकार भी ऐसे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार ने भी अभी तक उसे पकड़ा नहीं है।
राजस्थान में घुस आतंकी मोदी जी की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं और प्रदेश सरकार चुपचाप बैठी हुई है।
बस फिर क्या था, दिलावर का आतंकी कहना और सदन में गूंज उठा शोर-शराबा। इस मामले पर शांत बैठे सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने हो गए।
डाली नजर तो आंखें निकाल लेंगे
आपकों बता दें कि, इससे पहले बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व कोटा की रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर जबरदस्त हमला बोलते हुए एक वीडियो जारी कर कहा कि, अगर मोदी को टेढ़ी नजर से देखा तो आंखें निकाल लेंगे।
वीडियो में उन्होंने कांग्रेस प्रभारी को गली का गुंडा कहते हुए कहा कि, गुंडागर्दी करके दोबारा, मोदी की हत्या करने की बात कही तो सरेआम चौराहे पर निपटेंगे।