पठान के आगे धरे रह गए भाईजान: ईद पर भी नहीं चला सलमान का जादू, 12 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया

ईद पर भी नहीं चला सलमान का जादू, 12 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया
kiska bhai kisi ki jaan
Ad

Highlights

’किसी का भाई किसी की जान’ पिछले 12 सालों में ईद पर सलमान के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

मुंबई | बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को इस बार ईद पर जोरदार झटका लगा है। 

हर बार ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करके बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले सलमान खान इस बार पठान के आगे फेल हो गए हैं।

शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सलमान खान की नई फिल्म ’किसी का भाई किसी की जान’ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग हासिल करने में विफल रही। 

इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की मामूली कमाई की। जिसके चलते सलमान खान की फिल्मों के हिट होने का 12 साल का रिकॉर्ड भी धराशाही हो गया।

’किसी का भाई किसी की जान’ पिछले 12 सालों में ईद पर सलमान के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान के फैंस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे थे और यही हाल फिल्म मेकर्स का भी था, लेकिन ईद जैसे मौके पर भी फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई।

इस फिल्म की तुलना में अगर सलमान की पिछली फिल्मों की बात की जाए तो उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद शानदार रहा था।  

इन फिल्मों ने ईद पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल 

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुईं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ओपनिंग डे पर मचाया था धमाल 

-  बॉडीगॉर्ड न 21.60 करोड़

- एक था टाइगर- 32.93 करोड़

- किक-26.40 करोड़

- बजरंगी भाईजान-27.25 करोड़

- सुल्तान-36.54 करोड़

- ट्यूबलाइट-21.15 करोड़

-  रेस 3- 29.17 करोड़

- भारत - 42.30 करोड़

Must Read: सलमान खान का घर बना छावनी, जान की धमकी के बाद ’बॉडीगार्ड’ को पड़ी सुरक्षा की जरूरत

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :