सियासी उठापटक: प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सामने आया सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के लिए जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा

प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सामने आया सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के लिए जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा
satish poonia
Ad

Highlights

चुनावी माहौल के बीच हुई उठापटक से सियासी माहौल गरमाने लगा है। इसी बीच डॉ. सतीश पूनिया का बयान भी सामने आया है। पूनिया ने राजस्थान भाजपा के नव मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का हार्दिक अभिनंदन किया है।

जयपुर | राजस्थान भाजपा में गुरूवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। तीन साल से राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे विधायक डॉ. सतीश पूनिया को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह पर चित्तौगढ़ सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष का भार सौंप दिया गया।

चुनावी माहौल के बीच हुई उठापटक से सियासी माहौल गरमाने लगा है।

इसी बीच डॉ. सतीश पूनिया का बयान भी सामने आया है। पूनिया ने राजस्थान भाजपा के नव मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का हार्दिक अभिनंदन किया है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा।

पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे। 

इसके अलावा पूनिया ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि, मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को 3 सालों तक ज़िम्मेदारी देकर मुझे सम्मान दिया है। 

जिसके चलते मैं इन 3 सालों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने भी डॉ. सतीश पूनिया की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूनिया के अध्यक्ष कार्यकाल में पार्टी के संगठन का सतत विस्तार हुआ है।

पूनिया जी ने भ्रष्ट और पेपर लीक गहलोत सरकार के खिलाफ सेना को संगठित किया और उन्हें बेनकाब भी किया। सतीश जी भाजपा के हमेशा मजबूत आधारस्तंभ रहेंगे।

आपको बता दें कि, गुरूवार को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद से सतीश पूनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश (सीपी) जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। 

अब माना जा रहा है कि सतीश पूनिया को राष्ट्रीय संगठन में जगह मिल सकती है। 

आपको बता दें कि, गुरूवार को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद से सतीश पूनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश (सीपी) जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। 

जोशी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नजदीकी माना जाता है।

Must Read: भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर ने ली वृहद प्रदेश कार्य समिति की तैयारियों की बैठक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :