Highlights
- सिरोही के उथमण टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ हुई.
- यह घटना सोमवार की रात को हुई थी.
- युवकों ने लेन दो और ग्यारह में हंगामा किया.
- अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
सिरोही. सोमवार रात शिवगंज (Shivganj) के पास उथमण टोल प्लाजा (Uthman Toll Plaza) पर युवकों (youths) ने भारी तोड़फोड़ (vandalism) की. अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. यह तोड़फोड़ सोमवार रात को हुई थी. युवकों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. दो नंबर और ग्यारह नंबर लेन में तोड़फोड़ की गई. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
View this post on Instagram
22 सितंबर की रात एक कार चालक (Car Driver) ने सिरोही जिले (Sirohi District) के उथमन टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल देने से मना किया. इसके बाद उसने लाठी-डंडों से केबिन में तोड़फोड़ की.
स्थानीय बताकर टोल देने से इनकार
22 सितंबर को देर रात यह घटना हुई थी. कार चालक टोल दिए बिना गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहा था.
कर्मचारी ने उसे रोका तो उसने खुद को स्थानीय बताया. उसने टोल देने से साफ इनकार कर दिया.
नियमों का हवाला देने पर चालक भड़क गया. उसने पहले जाते समय केबिन तोड़ा.
बाद में वापस आते समय भी उसने दूसरी लेन का केबिन तोड़ दिया. दोनों तरफ से उसने तोड़फोड़ की.
टोल प्रबंधन ने नहीं दी रिपोर्ट
टोल पर हुई इस गुंडागर्दी के बावजूद. प्रबंधन ने अब तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है.
इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आशंका है कि युवकों को राजनीतिक संरक्षण मिला है.
यह संरक्षण टोल प्रबंधन को कार्रवाई से रोक रहा है. पुलिस जांच की आवश्यकता है.
पूर्व विधायक ने जंगलराज को लेकर लगाए आरोप
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने इस घटना पर बयान दिया. उन्होंने जिले में जंगलराज का आरोप लगाया.
उन्होंने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कई गांवों में चोरियों का खुलासा नहीं हुआ है.
ग्रामीणों के साथ धरने पर भी वे बैठे हैं. जिले की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.