Highlights
- सिरोही के उथमण टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ हुई.
- यह घटना सोमवार की रात को हुई थी.
- युवकों ने लेन दो और ग्यारह में हंगामा किया.
- अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
सिरोही. सोमवार रात शिवगंज (Shivganj) के पास उस्मान टोल प्लाजा (Uthman Toll Plaza) पर युवकों (youths) ने भारी तोड़फोड़ (vandalism) की. अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. यह तोड़फोड़ सोमवार रात को हुई थी. युवकों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. दो नंबर और ग्यारह नंबर लेन में तोड़फोड़ की गई. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
View this post on Instagram
प्रशासन की निष्क्रियता
घटना के कई दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई है. यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस मामले में जांच की मांग उठ रही है.
टोल प्लाजा प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है. घटना के पीछे का सच सामने आना चाहिए.