सिरोही टोल प्लाजा पर रात में तोड़फोड़: सिरोही के उथमण टोल प्लाजा पर युवकों की तोड़फोड़, FIR नहीं

सिरोही के उथमण टोल प्लाजा पर युवकों की तोड़फोड़, FIR नहीं
Uthman Toll Plaza
Ad

Highlights

  1. सिरोही के उथमण टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ हुई.
  2. यह घटना सोमवार की रात को हुई थी.
  3. युवकों ने लेन दो और ग्यारह में हंगामा किया.
  4. अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

सिरोही. सोमवार रात शिवगंज (Shivganj) के पास उस्मान टोल प्लाजा (Uthman Toll Plaza) पर युवकों (youths) ने भारी तोड़फोड़ (vandalism) की. अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. यह तोड़फोड़ सोमवार रात को हुई थी. युवकों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. दो नंबर और ग्यारह नंबर लेन में तोड़फोड़ की गई. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

View this post on Instagram

A post shared by thinQ360 (@thinq360)

प्रशासन की निष्क्रियता

घटना के कई दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई है. यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.

पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस मामले में जांच की मांग उठ रही है.

टोल प्लाजा प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है. घटना के पीछे का सच सामने आना चाहिए.

Must Read: राज्य में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल में आग, 60 से ज्यादा बच्चों की जान बचाने को रातभर दौड़ते रहे डॉक्टर-परिजन

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :