देखने वालों का कांप गया कलेजा: राजस्थान में हादसा, कार पर पलटा टैंकर, दब गए लोग, बच्चों-महिलाओं समेत 8 की मौत

राजस्थान में हादसा, कार पर पलटा टैंकर, दब गए लोग, बच्चों-महिलाओं समेत 8 की मौत
Accident
Ad

Highlights

ये दुखदायी हादसा गुरुवार दोपहर को जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में हुआ है। जिसमें एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिससे कार में सवार लोग काल का ग्रास बन गए। 

जयपुर | राजस्थान में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। 

गुरुवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। 

कार में कुल 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं।  कार में सवार सभी लोग फागी के रहने वाले बताए गए हैं। 

ये दुखदायी हादसा गुरुवार दोपहर को जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में हुआ है। जिसमें एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिससे कार में सवार लोग काल का ग्रास बन गए। 

कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा ?

पुलिस के अनुसार, दूदू थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर रामनगर के पास गुरूवार दोपहर को एक तेज रफ्तार टैंकर का अचानक से टायर फट गया। 

जिससे टैंकर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टैंकर डिवाइडर फांदते हुए दूसरी ओर से आ रही कार पर पलट गया।

इस हादसे में कार में सवार लोग टैंकर के नीचे दब गए। जिसके चलते 8 लोगों की बेह ही दर्दनाक मौत हो गई। 

इसके अलावा एक बच्चा घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। 

मरने वालों में 2 महिलाएं और 2 बच्चों समेत कुल 8 लोग शामिल हैं।

जिसने भी ये मंजर देखा, कलेजा कांप गया

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार में फंसे लोगों के शवों को क्रेन की सहायता बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप उठा। 

कार पर टैंकर पलटने से कार पूरी तरह से कबाड़ बन गई और उसमें बैठे लोग उसमें पूरी तरह से फंस गए जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। 

पुलिस ने सभी शवों को दूदू राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता सुचारू करवाया।  पुलिस हादसे की जांच करते हुए आरोपी टैंकर चालक की तलाश में जुट गई है।

Must Read: सिर्फ दो नामों का किया खुलासा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :