टोंक-सवाईमाधोपुर: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीश और भाजपा से सुखबीर कि किस्मत को खुलेगा पिटारा

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीश और भाजपा से सुखबीर कि किस्मत को खुलेगा पिटारा
सुखबीरङ्क्षसह जौनापुरिया और हरीशचंद्र मीना
Ad

Highlights

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ है

भारत निर्वाचन आयोग ने टोंक में मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की |

टोंक | लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी। इसकी सभी तैयारियां निर्वाचन विभाग (election department) ने पूरी कर ली है। कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतगणना की रूपरेखा के बारे में बताया गया।

एग्जिट पोल ने फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। शनिवार शाम से ही लोकसभा क्षेत्र में अंदाजा लगाया जा रहा हैं। इधर, निर्वाचन विभाग (election department) ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर 56.58 प्रतिशत मतदान (voting) हुआ है।

लोकसभा सीट पर भाजपा (BJP) ने दो बार से सांसद सुखबीरङ्क्षसह जौनापुरिया और कांग्रेस (INC) ने देवली-उनियारा से विधायक हरीशचंद्र मीना को प्रत्याशी बनाया है।

मतदान इतना प्रतिशत हुआ

टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट (lok sabha seat) पर कुल मतदान 56.58 प्रतिशत हुआ है। इसमें पुरुषों ने 58.73 प्रतिशत तथा महिलाओं ने 54.22 प्रतिशत मतदान किया है। चुनाव में कुल 21 लाख 48 हजार 128 मतदाता (voter) हैं। इसमें से 13 लाख 21 हजार 949 पुरुष तथा 10 लाख 26 हजार 163 महिला मतदाता (voter) थे। इनमें से 12 लाख 15 हजार 337 ने मतदान किया। इनमें से 6 लाख 58 हजार 929 पुरुष तथा 5 लाख 56 हजार 401 महिलाओं ने मतदान किया है।

मतगणना के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक 

लोकसभा चुनाव की मतगणना को सुनियोजीत रूप से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने टोंक में मतगणना पर्यवेक्षकों (counting observers) की नियुक्ति की है।

जिला कलक्टर पुनर्वास एवं प्रभारी पदाधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ टोंक हरिताभ आदित्य ने बताया कि गंगापुर, बामनवास एवं सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गीतांजली भाविस्कार को मतगणना पर्यवेक्षक (counting supervisor) नियुक्त किया है। खंडार, मालपुरा, निवाई, टोंक एवं देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दीप्रवा लाकरा को मतगणना पर्यवेक्षक (counting supervisor) के रूप में नियुक्त किया है।

सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं

टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में दोनों जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र है। इनमें से सर्वाधिक मतदान (Voting) टोंक विधानसभा क्षेत्र में 61.05 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम मतदान (Voting) निवाई में 52.98 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ। इसके अलावा गंगापुरसिटी में 55.89, सवाईमाधोपुर में 55.74, बामनवास में 53.03, खंडार में 59.02, मालपुरा में 55.08 तथा देवली-उनियारा में 59.70 प्रतिशत हुआ है।

Must Read: अन्नकूट उत्सव भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक ने मन मोहा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :