सियासी बयानबाजी : सीएम अशोक गहलोत और गजेन्द्र सिंह शेखावत की बयानबाजी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, वार-पलटवार जारी, शेखावत ने बता दिया रावण कहने का लॉजिक

सीएम अशोक गहलोत और गजेन्द्र सिंह शेखावत की बयानबाजी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, वार-पलटवार जारी, शेखावत ने बता दिया रावण कहने का लॉजिक
gehlot vs pilot
Ad

राजस्थान की सियासत में आज दो बड़े नेताओं की आपसी बयानबाजी से सियासी पारा पूरी तरह से बढ़ा हुआ है. और अब ऐसा लग रहा है कि राजस्थान पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की आपसे रार किसी से छुपी नहीं है.संजीवनी मामले पर आमने-सामने गहलोत और शेखावत की ज़ुबानी जंग आज एक बार फिर से परवान पर चढ़ी हुई है. 

वैसे तो हर बार सीएम अशोक गहलोत संजीवनी घोटाले को लेकर गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमलावर रहते है लेकिन आज शुरुआत गजेन्द्र सिंह शेखावत की तरफ से की गई जिसके बाद अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए अपने जुबानी तरकश से संजीवनी का तीर दाग दिया. 

गजेन्द्र सिंह शेखावत भाजपा द्वारा आयोजित एक जनाक्रोश रैली को सम्बोधित कर रहे थे. मंच पर शेखावत के साथ ही राजस्थान भाजपा चीफ सीपी जोशी भी मौजूद थे. 

जब शेखावत को बोलने के लिए बुलाया गया तो केन्द्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और आगे बोलते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण कह दिया. 

यह पहली बार है जब गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर सीधा कोई अमर्यादित हमला किया हो.देखते ही देखते अशोक गहलोत पर शेखावत का यह बयान सियासी चर्चा में आ गया और तुरंत वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया. 

गहलोत ने कहा कि ढाई लाख परिवारों के पैसे लौटा दो मै खुद तुम्हे राम कहूंगा 

सीएम अशोक गहलोत ने बिना इन्तजार किए शेखावत के इस हमले का जवाब दिया और हनुमानगढ़ में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करने पहुंचे गहलोत ने शेखावत पर पलटवार करते हुए एक बार फिर से संजीवनी का जिन्न निकाल दिया. 

हनुमानगढ़ की सभा से गहलोत ने कहा कि ' उन्होंने [शेखावत] ने मुझे रावण कहा है. अगर वे राम जैसा काम करेंगे तो मै उन्हें खुद राम कहूंगा. इसके बाद एक बार फिर से सीएम गहलोत ने संजीवनी पर गजेन्द्र सिंह शेखावत को घेर लिया. और कहा कि वे ढाई लाख परिवारों का पैसा लौटा देंगे तो मै उन्हें राम कह दूंगा. 

Must Read: माउंट आबू के आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय में ब्रह्मचारी छात्र करते हैं योगासनों के साथ सतत साधना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :