जयपुर: केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने भागीरथ जयन्ती समारोह में भाग लिया

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने भागीरथ जयन्ती समारोह में भाग लिया
पर्यावरण मंत्री ने भागीरथ जयन्ती समारोह में
Ad

Highlights

 भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिले के गोविन्दगढ में आयोजित भागीरथ महाराज जयंती समारोह में शिरकत की

गांव में पाठकों के लिए ई लाइब्रेरी और खेल मैदान बनाने का आश्वासन दिया। 

जयपुर। केन्द्रीय वन (central forest) एवं पर्यावरण मंत्री (Environment Minister)  भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिले के गोविन्दगढ में आयोजित भागीरथ महाराज जयंती समारोह में शिरकत की।

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री यादव ने महान तपस्वी भागीरथ महाराज को नमन करते हुए कहा कि पिछली बार खेड़ामहमूद गांव को गोद लिया था तब ग्रामीणों ने भागीरथ जयंती पर आने का निमंत्रण (Invitation) दिया था | अबकी बार आपने अलवर का सांसद और मंत्री बनाकर मुझे यहां बुलाया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही ओड समाज (odd society) द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूं तथा आम जनता की निरंतर सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

उन्होंने कहा कि भारत की भूमि तपस्वियों व महात्माओं की भूमि रही है जिस पर अनेक संतो ने जन्म लेकर भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार देश के सर्वांगीण विकास की भावना से काम कर विकसित भारत (developed india) के संकल्प को पूरा करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि गोविन्दगढ में विकास के कार्यों को आम जनता की सहभागिता से पूरा कराने का के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित है अतः आपसी सहभागिता से इस कार्य को पूरा कराने में सहयोग देवे ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार (central government) द्वारा महिलाओं के लिए लखपति दीदी बनाने, नौजवानों के रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट (skill development) का प्रोग्राम चलाने पर कार्य किया जाएगा। 

उन्होंने गांव में पाठकों के लिए ई लाइब्रेरी (e library) और खेल मैदान बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ओड राजपूत समाज की ओर से भागीरथ धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें भागीरथ महाराज सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण (Attraction) का केंद्र रही।

Must Read: PM Modi के ’मन की बात’ रह गई अधूरी, मधुमक्खियों ने बोल दिया धावा, भागे लोग, बच्ची घायल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :