jalore sirohi: भीनमाल दौरे पर बोले वैभव, जालोर-सिरोही की तरक्की के लिए जी-जान लगा दूंगा  

भीनमाल दौरे पर बोले वैभव, जालोर-सिरोही की तरक्की के लिए जी-जान लगा दूंगा  
vaibhav gehlot in bhinmal
Ad

Highlights

प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, खातों में 15 लाख जमा करने का बोला था, लेकिन इनमें से एक भी बात पूरी नहीं हुई। अब मोदीजी कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर आमजन में गलतफमियां पैदा कराना चाहते हैं। झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहते हैं।

22 अप्रैल, सिरोही। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने सोमवार को भीनमाल शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों और आमजन से जनसंपर्क किया। वैभव ने आमजन से 26 अप्रैल, शुक्रवार को कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील भी की। इससे पहले वैभव रिद्धि-सिद्धि पाश्वर्नाथ मन्दिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

महावीर चौक स्थित चुनाव कार्यालय से शुरु हुए जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीयजन ने पुष्पमालाओं से वैभव गहलोत का स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान आमजन ने वैभव गहलोत को समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया।

vaibhav gehlot in bhinmal

उन्होंने भीनमाल शहर के माघ चौक, पीपली चौक, सदर बाजार, शिव शक्ति मार्केट, नेहरू  मार्केट, गणेश चौक, चार भुजा रोड़, जीनगर मोहल्ला क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मोमाजी मन्दिर, वराह श्याम मन्दिर, गणेश मन्दिर में दर्शन कर धोक लगाई। 

vaibhav gehlot in bhinmal

विकास चाहिए तो कांग्रेस पार्टी को वोट करें
जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि सिरोही-जालोर क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाने के लिए यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने का प्रयास करूंगा। साथ ही हर साल 20 नए स्टार्टअप खोलकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करुंगा। वैभव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है।

vaibhav gehlot in bhinmal

चाहे वह चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना हो या कोरोना मैनेजमेंट का भीलवाड़ा मॉडल, पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यों को देश-विदेश में तारीफ मिली है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, कांग्रेस जनता की सरकार है, जन कल्याण के कार्य करती है। जबकि भाजपा झूठ का बाजार है।

प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, खातों में 15 लाख जमा करने का बोला था, लेकिन इनमें से एक भी बात पूरी नहीं हुई। अब मोदीजी कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर आमजन में गलतफमियां पैदा कराना चाहते हैं। झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहते हैं।

वैभव ने कहा कि 20 साल से भाजपा का सांसद यहां से चुनाव जीत रहा है, लेकिन काम एक भी नहीं कराया। इस पर प्रधानमंत्री जी बात क्यों नहीं करते हैं? जनसंपर्क के दौरान विधायक समरजीत सिंह, महेन्द्र गहलोत, पुखराज विश्नोई, श्रवण डागा, प्रेम राज  बोहरा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन मौजूद थे।

Must Read: लुम्बाराम के हैंडल पर लगा भीड़ का फेक वीडियो, ट्रोल हुए तो किया डिलीट, वैभव गहलोत ने जताया विरोध 

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :