बुझाएंगे कई जिलों की प्यास: गरजीं वसुंधरा राजे, कहा- ERCP का काम गहलोत सरकार नहीं कर पाई वह काम हमारी सरकार कर दिखाएगी

गरजीं वसुंधरा राजे, कहा- ERCP का काम गहलोत सरकार नहीं कर पाई वह काम हमारी सरकार कर दिखाएगी
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

पूर्व सीएम राजे ने जनता से वादा किया है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनते हुए सभी रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे।

जयपुर | राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का मुद्दा उठाकर पांच साल पूरे कर गए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई।

इसी बीच पांच साल से ईआरसीपी पर कुछ नहीं बोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अब चुनावों से पहले ये मुद्दा उठाया है। 

पूर्व सीएम राजे ने जनता से वादा किया है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनते हुए सभी रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे।

राजधानी जयपुर की मालवीय नगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राजे ने ऐलान किया कि, भाजपा की सरकार बनना तय है। 

भाजपा राज आते ही हमारी सरकार के वे सब काम पूरे किए करवाएगी, जो मौजूदा कांग्रेस की गहलोत सरकार ने रोक दिए। 

Image

ईआरसीपी से बुझाएंगे कई जिलों की प्यास

इसी के साथ वसुंधरा राजे ने कहा कि ईआरसीपी से जयपुर सहित कई जिलों की प्यास भी बुझाएंगे। 

हम रिंग रोड जैसी परियोजनाओं का काम भी आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आते ही पहले की तरह जनता से झूठे वादे कर रही है। 

उन्होंने भाजपा राज में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमने अभय कमांड सेंटर खोला था, पता नहीं उसका क्या इस्तेमाल हो रहा है ? 

हमने ही महिला स्क्वॉयड बनाया था ताकि छोटी छोटी शिकायतों पर पुलिस तुरंत पहुंचकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कार्रवाई करें।

जयपुर के रिंग रोड का काम जो गहलोत सरकार ने रोक दिया, वह भी हमारी सरकार आते ही शुरू होगा। 

द्रव्यवती नदी जिसे इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया है, उसे भी फिर से रोशन करेंगे।

Must Read: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तिरंगा यात्रा को किया रवाना, तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :