Highlights
बॉलीवुड जगत में चौदहवीं का चांद कही जाने वाली वहीदा रहमान को 53वें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली | 5 दशक तक हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की बेहतरीन छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बॉलीवुड जगत में चौदहवीं का चांद कही जाने वाली वहीदा रहमान को 53वें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘मुझे यह ऐलान करते हुए बेहइद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।’
मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की लीडिंग महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धाजंलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है।
हिंदी सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली वहीदा रहमान की फिल्में आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय तक टॉप स्टार्स के साथ काम किया है।
बॉलीवुड को दी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में
खूबसूरत अभिनेत्री रही वहीदा रहमान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में हिट फिल्में दी हैं।
फिल्मों में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा है। वहीदा ने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीबी और गुलाम, गाइड, खामोशी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है।
पद्म श्री और पद्म भूषण से भी हो चुकीं सम्मानित
वहीदा रहमान को फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
इसके अलावा पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।