Highlights
राहुल गांधी ने आज जालौर जिले के अकोली में जनसभा कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि इससे पहले राहुल उदयपुर में जनसभा कर यहां पहुंचे हैं। अब इसके बाद वे बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा करने जाएंगे।
जालोर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना जनघोषणा पत्र जारी कर दिया है।
इसी बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी यहां कांग्रेस का समां बांधने के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
ऐसे में राहुल गांधी ने आज जालौर जिले के अकोली में जनसभा कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
लाइव: श्री राहुल गांधी जी की 'कांग्रेस गारंटी रैली' का अकोली (जालौर) से सीधा प्रसारण। #कांग्रेस_जन_घोषणा_पत्र2 #कांग्रेस_फिर_से https://t.co/13WF2b1Jwz
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 21, 2023
बता दें कि इससे पहले राहुल उदयपुर में जनसभा कर यहां पहुंचे हैं। अब इसके बाद वे बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा करने जाएंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया को पीएम मोदी चलाते हैं। इसीलिए टीवी पर शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और क्रिकेट ही दिखता है, लेकिन मजदूर नजर नहीं आते।