लाल मिर्च का खेला: जयपुर में आंखों में लाल मिर्च झोंककर सरेराह 10 लाख की लूट

जयपुर में आंखों में लाल मिर्च झोंककर सरेराह 10 लाख की लूट
Police
Ad

Highlights

जयपुर में बदमाशों ने इसी लाल मिर्च को हथियार बनाकर 10 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, मुहाना थाना इलाके में लूट का शिकार हुआ कालूराम जब 3 दिन का दूध का कलेक्शन लेकर कम्पनी जा रहा था। 

जयपुर | राजस्थान में अपराधी अब इतने बेखौफ हो गए है कि सरेराह लाल मिर्च का खेला शुरू कर दिया है।

लोगों को तो खाने के लिए महंगे भाव में लाल मिर्च खरीदनी पड़ रही हैं और बेखौफ बदमाश लोगों की आंखों में लाल मिर्च झोंक रहे हैं। 

जयपुर में बदमाशों ने इसी लाल मिर्च को हथियार बनाकर 10 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। 

पुलिस के अनुसार, मुहाना थाना इलाके में लूट का शिकार हुआ कालूराम जब 3 दिन का दूध का कलेक्शन लेकर कम्पनी जा रहा था। 

उसी दौरान केशववाला के कच्चे रास्ते में एक बदमाश बाइक पर बैठा उसका इंतजार कर रहा था। 

जैसे ही कालूराम वहां से गुजरा तो बदमाश ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। 

जलन से चिल्लाता हुआ पीड़ित कालूराम बाइक से नीचे गिर  गया और बदमाश ने उसके पास से रुपयों से भरा बैग उठाया और मौके से भाग निकला। 

शोर-शराबा सुन स्थानीय लोगों ने पीड़ित कालूराम को संभाला तो उसने पाया कि उसका बैग घायब है। इसके बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई।

अब राजस्थान में अपराधी कितने बेखौफ हो चले हैं इसका भी एक और उदाहरण सामने आ गया है। 

इस घटना को लेकर मुहाना थाना पुलिस का कहना है कि कालूराम कुमावत दूध के रुपयों का कलेक्शन का काम करता है। बदमाश को पहले ही इसके बारे में जानकारी थी।

पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए इलाके में नाकेबंदी करवाई है, आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की हत्या में भी लाल मिर्च का इस्तेमाल किया गया था।

बदमाशों ने बस में कुलदीप जघीना को ले जा रहे पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंककर उसकी हत्या को अंजाम दिया था और पुलिस आंख मसलती रह गई थी। 

Must Read: अचानक बदले गए एक आईएएस अधिकारी और 5 आईपीएस ऑफिसर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :