Highlights
राजस्थान में भी कोरोना केस लगातार बढ़ने से सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। राजधानी जयपुर कोरोना का गढ़ बनता नजर रहा है। बीत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 419 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हो गई है।
नई दिल्ली | Covid 19 Update: देश में कोरोना ने एक बार फिर से आतंक मचा दिया है। देश के शहरों में लगातार बढ़ रहे नए कोरोना मामलों की संख्या पिछले 24 घंटे में 10 हजार को भी पार कर गई है।
देश में आज यानि रविवार को 10,093 नए मामले सामने आए हैं और 23 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
देश में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के चलते अब एक्टिव मरीजों की संख्या 57,542 हो गई है।
बता दें कि बीते शनिवार को कोरोना के 10,753 केस मिले थे और 27 लोगों की मौत हुई थी।
राजस्थान में बढ़ी चिंता, जयपुर बन रहा गढ़
राजस्थान में भी कोरोना केस लगातार बढ़ने से सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। राजधानी जयपुर कोरोना का गढ़ बनता नजर रहा है। बीत 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 419 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हो गई है।
राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 132 व उदयपुर में 51 केस सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 के पार हो गई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है।
अगर देश की दूसरे राज्यों की बात की जाए तो यहां भी कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 688 नए केस मिले हैं जबकि 3 संक्रमितों की मौत हो गई है। यहां सक्रिय केस बढ़कर 3059 हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में 189 नए केस सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 660 नए पॉजिटिव सामने आए है और 2 लोगों की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि बिहार में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश में 49 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 22 मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं।