नीमकाथाना : कॉपर खदान में फंसे 14 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला

कॉपर खदान में फंसे 14 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला
Ad

Highlights

हिंदुस्तान कॉपर माइंस लिमिटेड खेतड़ी की खदान में करीब 1875 फीट की गहराई में 15 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना

रेस्क्यू टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर रवि वर्मा मय टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया

64 मीटर बेस से खदान के वाहनों से 400 मीटर बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया

जयपुर। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का नीमकाथाना जिले में थाना खेतड़ी स्थित कोलिहान खदान में कोलकाता से आए दल द्वारा निरीक्षण के दौरान लिफ्ट की केबल(Cable) टूटने से करीब 1500 फीट की गहराई में फंसे 15 व्यक्तियों में से 14 को एसडीआरएफ(SDRF) व कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वहीं मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे का शव बरामद किया गया।
       
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसडीआरएफ(SDRF) अनिल पालीवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:00 बजे स्टेट कंट्रोल रूम जयपुर से हिंदुस्तान कॉपर माइंस लिमिटेड(Hindustan Copper Mines Limited) खेतड़ी की खदान में करीब 1875 फीट की गहराई में 15 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ(SDRF) कंट्रोल रूम को मिलने पर कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आपदा राहत एवं बचाव के लिए जल महल पुलिस ग्रामीण लाइन में तैनात रेस्क्यू टीम(Rescue team) प्रभारी प्लाटून कमांडर रवि वर्मा मय टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
       
एडीजी(ADG) पालीवाल ने बताया कि थाना खेतड़ी अंतर्गत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में कोलकाता से निरीक्षण के लिए एक टीम आई हुई थी। रात करीब 8:00 बजे निरीक्षण के दौरान लिफ्ट की केबल टूटने से लिफ्ट करीब 1500 फीट की गहराई में गिर गई। जिससे उसमें सवार 15 व्यक्ति फंस गए। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड(Hindustan Copper Limited) की रेस्क्यू टीम तथा स्थानीय प्रशासन फंसे हुए व्यक्तियों को बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी।
       
मौके पर जिला कलेक्टर शरद मेहरा तथा एसपी(SP) प्रवीण नायक मौजूद थे। मध्य रात करीब 3:00 बजे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि वर्मा 12 जवानों तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डिप्टी कमांडेंट(Deputy Commandant) राकेश पाल सिंह के सुपरविजन में एसडीआरएफ(SDRF) तथा कॉपर लिमिटेड(Copper limited) की रेस्क्यू टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
     
टीम कमांडर रवि वर्मा 9 जवानों तथा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड(Hindustan Copper Limited) की रेस्क्यू टीम को लेकर दूसरी लिफ्ट एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से घायलों तक पहुंचे। सबसे पहले गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर ट्राली की सहायता से -72 मीटर के लेवल से जीरो मीटर लेवल तक लेकर आए। उसके बाद पुली एवं रेस्क्यू रोप से घायलों को इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर(improvised stretcher) की मदद से प्लस 64 मीटर लेवल बेस(level base) तक बाहर निकाला गया।
       
प्लस 64 मीटर बेस से खदान(Mine) के वाहनों से 400 मीटर बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। सबसे पहले रेस्क्यू टीमों ने तीन गंभीर घायलों को बाहर निकाला। उसके बाद पांच व्यक्तियों को और अंत में सभी सात व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतक चीफ विजिलेंस ऑफिसर(Chief Vigilance Officer) उपेंद्र कुमार पांडे के शव को बाहर निकाला गया।

खदान से जीवित रेस्क्यू किए गए अधिकारी

इस ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम ने केसीसी(KCC) इकाई प्रमुख जीडी(GD) गुप्ता, कोलिहान खदान उप महाप्रबंधक एके(AK) शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत विनोद सिंह शेखावत, सहायक उप महाप्रबंधक मैकेनिक एके(AK) बेरा, मुख्य प्रबंधक खदान अर्णय भंडारी, सहायक उप महाप्रबंधक यशोराज मीणा, सहायक उप महाप्रबंधक विजिलेंस वनेन्दू भंडारी, फोटोग्राफर विकास पारीक, वरिष्ठ प्रबंधक रिसर्च निरंजन साहू, सुरक्षा अधिकारी करण सिंह, प्रबंधक प्रीतम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक खदान रमेश नारायण सिंह एवं कर्मचारी हरसी राम व भागीरथ को जीवित रेस्क्यू(living rescue) करने में सफलता हासिल की है।


SDRF की टीम ने पाई सफलता


टीम प्रभारी(team incharge) प्लाटून कमांडर रवि वर्मा के साथ हैड कांस्टेबल इम्तियाज अली, कांस्टेबल हवा सिंह, धौल्याराम, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, राजेंद्र, गिरधारी लाल, सुरेंद्र, मनराज, कानाराम एवं सागरमल।


रेस्क्यू टीम की हुई सराहना


मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी(SP) प्रवीण नायक, विधायक खेतड़ी धर्मपाल गुर्जर तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ(SDRF) की टीम को धन्यवाद दिया तथा रेस्क्यू टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Must Read: क्या कांग्रेस में तूफ़ान से पहले की शांति है वन -टू -वन की कवायद ?, फीडबैक सही मिलेगा या होगी ठकुर सुहाती बात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :