इंतजार खत्म : RBSE 10th Result 2023 घोषित, लड़कियां फिर अव्वल, यहां करें चेक

RBSE 10th Result 2023 घोषित, लड़कियां फिर अव्वल, यहां करें चेक
Ad

Highlights

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।  जिसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी और लड़कों से अव्वल रही। 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का 91.3 प्रतिशत परिणाम रहा...

जयपुर | राजस्थान में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 

बता दें कि, इससे पहले गुरूवार को यानि कल 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।

जयपुर में शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शुक्रवार को परिणाम जारी किया। 

जिसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी और लड़कों से अव्वल रही।

10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का 91.3 प्रतिशत परिणाम रहा, जबकि छात्रों का परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा। 

इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुल 90.49 प्रतिशत रहा है।

छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in  पर परीक्षा परिणाम देख सकते है।

उल्लेखनीय है कि 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे, जबकि प्रवेशिका में 7134 पंजीकृत किए गए। 

बता दें कि  साल 2022 में 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए थे।  लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 था।

कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा।

इन आसान से स्टेप के जरिए देख सकते हैं परिणाम 

- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

- कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

- अब कक्षा 10वीं का चयन करें, अपना जिला चुनें और रोल नंबर अंकित करें।

- परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

- आप इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Must Read: पीएम मोदी का राजस्थान कूच 10 मई को, जायजा लेने पहुंचे जोशी और दीया, जुटेगी 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :