Highlights
पहले से ही दुख में डूबे हुए परिवार को इस हादसे ने और भी बड़ा जख्म दे दिया। 5 दिन पहले गुजरात में हुए सड़क हादसे में हेमाराम की मौत हो गई थी और अब हेमाराम की मां, सासु, चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई।
बाड़मेर | इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के लोगों पर भारी संकट आया लगता है।
एक तरफ जहां प्राकृतिक आपदा बिपरजॉय तूफान ने कोहराम मचाया हुआ है और लोगों को बाढ़ के पानी से बचने के लिए घर-मकान छोड़ने पड़े ही वहीं, सोमवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, आज चौहटन थाना क्षेत्र के बाड़मेर बिजराड़ थाने के जैसार गांव में दर्दनाक हादसा हो गया।
यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।
इन घायलों में भी दो महिलाए शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दो गंभीर घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया है, वहीं दो घायलों का चौहटन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जैसार गांव निवासी हेमाराम की करीब 5 दिन पहले गुजरात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
जिसके चलते उनकी पत्नी नेनु देवी की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में परिवार की 4 महिलाओं समेत 7 लोग नेनु देवी को अस्पताल लेकर जा रहे थे।
लेकिन उन्हें क्या पता था कि मौत उनका आगे इंतजार कर रही है।
भारत माला रोड पर उनकी भी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई।
घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां दो महिलाओं समेत 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं चार अन्य लोगों को भर्ती कर लिया। दो गंभीर घायलों को डिस्ट्रिक्ट अस्पताल रेफर कर दिया है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
पहले से ही दुख में डूबे हुए परिवार को इस हादसे ने और भी बड़ा जख्म दे दिया। 5 दिन पहले गुजरात में हुए सड़क हादसे में हेमाराम की मौत हो गई थी और अब हेमाराम की मां, सासु, चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई।
जबकि मृतक हेमाराम की पत्नी और भांजा गंभीर घायल है।