भरतपुर में भीषण हादसा: बोलेरो का टायर फटा, कार से जा भिड़ी, कपल समेत 3 की दर्दनाक मौत, चार अस्पताल में

बोलेरो का टायर फटा, कार से जा भिड़ी, कपल समेत 3 की दर्दनाक मौत, चार अस्पताल में
Ad

Highlights

भरतपुर के उच्चैन थानान्तर्गत आने वाले कैमासी गांव के पास आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक बोलेरो और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।  इस हादसे में कार सवार दंपती समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए।

भरतपुर | Bharatpur Accident: राजस्थान में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। सुबह हनुमानगढ़ में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तो शाम को भरतपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया।

भरतपुर के उच्चैन थानान्तर्गत आने वाले कैमासी गांव के पास आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक बोलेरो और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

इस हादसे में कार सवार दंपती समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए।

बोलेरो का टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कैमासी गांव के समीप बोलेरो का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और एक कार से जा टकराई।

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। 

हादसे की सूचना पाकर उच्चैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते इन्हें यहां से भरतपुर आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

कार सवार मृतकों में दो सरकारी टीचर, एक बैंक पीओ

हादसे में कार सवार दंपती की दर्दनाक मौत ने सभी को हिला दिया। 

भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांधीनगर में रहने वाले 35 साल के संताप अपनी पत्नी डॉली और परिचित दिनेश के साथ करौली के जटवाड़ा से उच्चैन जा रहे थे। 

संताप जयपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ थे जबकि उनकी पत्नी डॉली करौली में सरकारी टीचर थी।

दंपति के साथ कार में मौजूद दिनेश सरकारी टीचर था और डॉली के साथ करौली के जटवाड़ा स्कूल में पढ़ाता था। 

वहीं दूसरी ओर, बोलेरो ड्राइवर कालूराम और उसमें सवार भरत गंभीर रूप से घायल हैं। उनका भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के  आईसीयू में इलाज जारी है। 

Must Read: मूंडवा के पास औचक व बड़ी कार्यवाही, दो लीजों पर 11 करोड़ से अधिक की शास्ती -दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही, एक अधिकारी सस्पेंड

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :