दंपति और बेटा-बेटी की मौत: दिवाली की साफ-सफाई में लगे परिवार पर काल बनकर दौड़ा करंट, एक-एक कर चार सदस्यों की मौत

दिवाली की साफ-सफाई में लगे परिवार पर काल बनकर दौड़ा करंट, एक-एक कर चार सदस्यों की मौत
Ad

Highlights

पूरे परिवार में दिवाली को लेकर खुशिया छाई हुई थी। परिवार घर की साफ-सफाई और दिवाली की सजावट में लगा हुआ था, लेकिन इन्हें क्या पता कि वह इस बार दिवाली ही नहीं मना पाएंगे।

उदयपुर | राजस्थान में दिवाली से पहले एक परिवार के चार लोगों की घर बैठे-बैठे ही मौत हो गई। 

पूरे परिवार में दिवाली को लेकर खुशिया छाई हुई थी। परिवार घर की साफ-सफाई और दिवाली की सजावट में लगा हुआ था, लेकिन इन्हें क्या पता कि वह इस बार दिवाली ही नहीं मना पाएंगे।

प्रदेश के सलूम्बर जिले  में एक परिवार पर करंट काल बन कर दौड़ा और 4 लोगों की सांस छीन ली। इनमें बुजुर्ग पति-पत्नी और उनके बेटा-बेटी शामिल हैं। 

शॉर्ट सर्किट होने से  मकान में दौड़ गया करंट 

जानकारी के अनुसार, सलुम्बर के लसाडिया की ग्राम पंचायत ढिकीया के बोड फला गांव में शॉर्ट सर्किट होने से एक मकान में करंट दौड़ गया। 

जिसके चलते परिवार के एक-एक कर सभी सदस्य करंट की चपेट में आ गए और सभी की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 68 साल के बुजुर्ग उंकार मीणा शॉर्ट सर्किट के चलते करंट की चपेट में आ गए। ऐसे में उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी भमरी मीणा दौड़ी और उन्हें छू लिया। 

माता-पिता को बचाने के लिए उनका 25 वर्षीय पुत्र देवीलाल 22 वर्षीया पुत्री मांगी भी दौड़ पड़े। जिन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

बचे तो सिर्फ बहू और डेढ़ साल की पोती

इस दौरान गनीमत ये रही कि देवीलाल की पत्नी अपने डेढ़ साल की बेटी को लेकर करंट वाली जगह से दूर हो गई, जिससे दोनों बच गई। 

अगर वे भी उन्हें बचाने के चक्कर में वहां चली जाती तो हादसे का शिकार हो सकती थी। 

बहू ने जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। ऐसे में ढिकिया सरपंच पूनम चंद मीणा भी मौके पर पहुंचे।

गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और बिजली विभाग में फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर लसाड़िया के सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया।

शुक्रवार यानि आज चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सौंपे जाएंगे। इसके बाद चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Must Read: क्या सीएम पद के तमाम दावेदार वसुंधरा राजे की तरह भीड़ खींचने में सक्षम होंगे ?

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :