सीकर में दर्दनाक हादसा: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे 6 दोस्तों की गाड़ी का एक्सीडेंट, 2 की मौत, गंभीर घायल जयपुर रेफर

खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे 6 दोस्तों की गाड़ी का एक्सीडेंट, 2 की मौत, गंभीर घायल जयपुर रेफर
Ad

Highlights

हादसे का शिकार हुए सभी दोस्त अजमेर जिले के रहने वाले हैं। सभी खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रह थे। तभी मंगरासी गांव बस स्टैंड से कुचामन की तरफ जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ।

सीकर | Sikar Road Accident: रविवार को खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे 6 दोस्तों की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भीषण सड़क हादसा सीकर के लोसल इलाके में हुआ है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते ये सभी दोस्त खाटूश्यामजी गए थे।

जानकारी के अनुसार, वापस लौटते समय इनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई। 

ये टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी दोस्त घायल हो गए।

हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजमेर के रहने वाले हैं सभी

पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी दोस्त अजमेर जिले के रहने वाले हैं। सभी खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रह थे।

तभी मंगरासी गांव बस स्टैंड से कुचामन की तरफ जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ।

एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची लोसल पुलिस ने मृतकों के शवों को लोसल के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और घायलों को सीकर के श्री कल्याण अस्पताल रेफर किया गया है। 

लोसल थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार, ये भीषण एक्सीडेंट  रविवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। 

हादसे का शिकार हुए सभी दोस्त अजमेर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने सभी घायलों को लोसल राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में रेफर कर दिया। 

इनमें भी दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचित किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Must Read: चुनावों से पहले फिर खेला, 15 दिन के अंदर हर परिवार को रोजगार की गारंटी, जानें विधेयक की खास बातें

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :