माता-पिता ने देखा तो रह गए दंग: घर पर टीवी देखते-देखते छठी क्लास की बच्ची को क्या सूझा, कर लिया सुसाइड

घर पर टीवी देखते-देखते छठी क्लास की बच्ची को क्या सूझा, कर लिया सुसाइड
Ad

Highlights

मृतक बालिका पढ़ाई में बहुत होशियार थी। बच्ची के दादा-दादी घर पर सो रहे थे और केश भारती अपने कमरे में टीवी देख रही थी।लेकिन पता नहीं उसे टीवी देखते-देखते क्या सूझा कि उसने सुसाइड कर लिया।

अजमेर | घर में आराम से टीवी देखने वाली छठी क्लास की मासूम से बच्ची को अचानक न जाने क्या हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया।

ये हैरान करने वाला मामला प्रदेश के अजमेर जिले से सामने आया है। 

जो बच्ची सुसाइड का मतलब भी सही से नहीं जानती हो, आखिर क्यों उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, ये सोचकर बच्ची के माता-पिता भी हैरान हैं।

अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार, धोलाभाटा की रहने वाली 11 साल की केश भारती छठी कक्षा में पढ़ती थी। 

उसके माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे और वो घर पर टीवी देख रही थी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 

परिजन घर आए तो देखकर रह गए दंग

मृतक बालिका के पिता योगेश भारती ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। 

दोनों पति-पत्नी काम पर गए हुए थे। बच्ची के दादा-दादी घर पर सो रहे थे और केश भारती अपने कमरे में टीवी देख रही थी।

लेकिन पता नहीं उसे टीवी देखते-देखते क्या सूझा कि उसने सुसाइड कर लिया।

उन्होंने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो उसे फंदे से लटकता पाया। आनन-फानन में उसे जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेटी को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस जुटी मौत के कारणों को सुलझाने में 

बालिका की मौत की जांच में जुटी पुलिस के भी फिलहाल समझ नहीं आया है कि बालिका ने ऐसा क्यों किया ? उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी ओर, परिजन बिना बालिका का पोस्टमार्टम करवाए शव ले गए और अंतिम संस्कार भी कर दिया।

इससे पुलिस की उलझन और बढ़ गई है। 

Must Read: 10 दिन के लिए पेट्रोल पंप की हड़ताल स्थगित, एसोसिएशन की मांगों पर सरकार ने बनाई कमेटी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :