’सम्मान समारोह’ में सौंपा जिम्मा: सीकर से उठी आवाज- एक मौका केजरीवाल को भी दें

सीकर से उठी आवाज- एक मौका केजरीवाल को भी दें
Sikar Samman Samaroh
Ad

Highlights

लोकसभा अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी सर्किल इंचार्ज अपने-अपने सर्किल में मीटिंग का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केजरीवाल जी की सभा में जाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

सीकर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव मोड पर है। 

जहां भाजपा और कांग्रेस राज्य में बड़ी चुनावी रैली को अंजाम देने और लोगों के बीच में जाने की प्लानिंग कर रही हैं, वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ’आम आदमी पार्टी’ भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है।

इसी के चलते सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक ’सम्मान समारोह’ का आयोजन किया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त सचिव (लीगल विंग) एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा मंचासीन रहे। 

वरिष्ठ अतिथि दिल्ली टीम के सदस्य रजनीश मिश्रा, दिनेश कुमार रूंडला ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा खंडेला। सूर्य प्रकाश सैनी विधानसभा सीकर, उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में अतिथियों के स्वागत के साथ साथ सभी नवनियुक्त सर्किल प्रभारियों का सम्मान किया गया। 

27 मई को जयपुर में हुआ शपथ समारोह

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सह सचिव लीगल विंग एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने 27 मई को जयपुर में शपथ समारोह का आयोजन किया। जिसमें 5000 नवनियुक्त सर्किल प्रभारियों ने शपथ ली।

संगठन का विस्तार जारी रहेगा। आगे वार्ड अध्यक्ष तक नियुक्तियां दी जाएंगी। सर्किल प्रभारियों को अपने सर्किल में पार्टी के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करना होगा और नए लोगों को जोड़ना होगा। 

18 जून को को होगी गंगानगर में केजरीवाल जी की विशाल जनसभा

18 जून 2023 को गंगानगर में केजरीवाल जी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित करेंगे। जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। 

सभी सर्किल इंचार्ज को सौंपा गया जिम्मा

समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी सर्किल इंचार्ज अपने-अपने सर्किल में मीटिंग का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केजरीवाल जी की सभा में जाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

दिल्ली टीम के सदस्य रजनीश मिश्रा जी ने नवनियुक्त सर्किल प्रभारियों को कार्य शैली के बारे में विस्तार से बताया। सम्मान समारोह के आयोजन श्रीमाधोपुर विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष सुभाष तेतरवाल ने किया। 

ये सब रहे उपस्थित

इस अवसर पर श्रीमाधोपुर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष मोनू शर्मा, मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा, सर्किल प्रभारी योगेश चौहान, सरवन कुमार सैनी, योगेंद्र चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, पूजा नायक ,गोकुल चंद ,अमित सिंह शेखावत, अर्जुनलाल तेतरवाल, मुकेश कुमार स्वामी, सीताराम मंगवा ,पवन कुमार सैनी, कृष्ण कुमार, मोहर सिंह ,श्याम सुंदर शर्मा ,घासीराम ,मोनू सेन, महेंद्र यादव ,कृष्ण यादव ,मनी देवी, न सुनीता नायक, शोभा देवी चौहान, मोनू देवी ,कुसुम लता ,सुमन वर्मा, किरण ,छोटी देवी, मुस्कान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Must Read: चलती ट्रेन में शराबियों के बीच फंस गईं ’आप’ नेता गायत्री बिश्नोई, वीडियो जारी कर बताई आपबीती

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :