’आप’ का चुनावी अभियान: अब ’डोर टू डोर’ उतरेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा-कांग्रेस से सियासत में करेगी दो-दो हाथ

अब ’डोर टू डोर’ उतरेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा-कांग्रेस से सियासत में करेगी दो-दो हाथ
Aam Aadmi Party In Rajasthan
Ad

Highlights

अब पार्टी का अगला टारगेट ग्रामीण इलाके हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत और बूथ स्तर की कमेटियों के गठन का काम भी शुरू कर दिया गया है।  ऐसे में पार्टी का ग्रामीण लेवल कमेटियों के लिए संभाग स्तरीय ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है। 

जयपुर | विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने संगठन का मज़बूत ढांचा खड़ा कर दिया है। 

अब पार्टी का अगला टारगेट ग्रामीण इलाके हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत और बूथ स्तर की कमेटियों के गठन का काम भी शुरू कर दिया गया है। 

ऐसे में पार्टी का ग्रामीण लेवल कमेटियों के लिए संभाग स्तरीय ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है। 

इसके अन्तर्गत प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष, जोनल प्रभारी के साथ संभागों में जाकर ज़िला पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में ’आप’ पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई है। 

अब हम संगठन विस्तार की अगली कड़ी में बूथ लेवल की कमेटियों का गठन करने जा रहे हैं इसके लिए संभाग प्रभारियों के साथ ज़िला पदाधिकारियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को धार देने में जुटी हुई है। 

ट्रेनिंग के बाद पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर कमेटियों का गठन करेंगे। 

इसी के तहत अजमेर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारियों को दिल्ली के विधायक और राजस्थान के सह-प्रभारी मुकेश अहलावत ने ग्राम समिति, वार्ड समिति के निर्माण से संबधित विषय पर ट्रेनिंग दी। 

वहीं, भरतपुर संभाग के पदाधिकारियों को प्रभारी नरेंद्रपाल सावन ने ट्रेनिंग दी। 

जयपुर प्रभारी नरेश यादव ने जयपुर में ट्रेनिंग सेशन किया। 

इसके साथ ही जोधपुर संभाग प्रभारी हेमंत खावा ने जोधपुर के प्राधिकारियों को प्रशिक्षण दिया तो उदयपुर संभाग प्रभारी चौतर वासवा ने उदयपुर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

कोटा संभाग प्रभारी शिव चरण गोयल कोटा में और बीकानेर प्रभारी अमन दीप सिंह गोल्डी 28 जून को चूरु में पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे।

नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियो की तरह कोई मार्केटिंग करके प्रचार अभियान नहीं करती। आप की कमेटियां डोर टू डोर जाकर पार्टी का प्रचार करती हैं जिसका कोई ज़्यादा हो हल्ला नहीं होता। 

बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी हमारी टीम मैदान में उतर चुकी है जो बीजेपी और कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। 

इसी ताक़त की वजह से अब कोई भी पार्टी आम आदमी पार्टी को हल्के में नहीं लेती है।

इसी के साथ पालीवाल ने कहा कि श्रीगंगानगर में अरविंद केजरीवाल की रैली में उमड़ी भीड़ से बीजेपी और कांग्रेस बौखला गई हैं।

इसीलिए उन्होंने केजरीवाल की रैली को खराब करने की पूरी कोशिश की थी। 

पालीवाल ने कहा कि प्रदेश की मूल जरूरतें बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और भ्रष्टाचार मुक्त शासन होता है, जबकि आम आदमी पार्टी अपने इन्ही कामों के लिए जानी जाती है। इसलिए प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।

Must Read: भाजयुमो नव मतदाता संपर्क अभियान का आगाज करेगा : जोशी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :