भीलवाड़ा गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा ’आप’ का प्रतिनिधि मंडल, गायत्री बिश्नोई बोलीं - ऐसी मानसिकता के लोग समाज के लिए खतरा

पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा ’आप’ का प्रतिनिधि मंडल, गायत्री बिश्नोई बोलीं - ऐसी मानसिकता के लोग समाज के लिए खतरा
Ad

Highlights

भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा है। ’आप’ की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई  (Gayatri Bishnoi) ने भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या पर दुख जताया है।

जयपुर |  भीलवाड़ा में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। 

भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा है। 

’आप’ की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई  (Gayatri Bishnoi) ने भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या पर दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और प्रदेश सरकार से ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग करती है।

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक 14 साल की बच्ची के साथ खेत में दरिंदगी के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 

यह सिर्फ समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले लोग पूरी इंसानियत के लिए खतरा हैं। 

गायत्री बिश्नोई ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा लाल, प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेट्री अमित वर्मा, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी, अल्पसंख्यक विंग की प्रदेश सचिव शबनम अज़हरी, डॉ दीप्ति धालीवाल,भीलवाड़ा लोकसभा इंचार्ज श्यामसुंदर और भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रेखब जैन ने शाहपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। 

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ है और उन्हें इंसाफ दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी। 

गायत्री बिश्नोई ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जानी चाहिए।

बता दें कि, इस मामले में श ुक्रवार को नया मोड़ आया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने गैंगरेप की अंजाम देने के बाद किशोरी का शव जलाया नहीं था, बल्कि उसके कई टुकड़े कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने किशोरी का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। 

Must Read: पीएम मोदी की यात्रा से पहले कैमरे के सामने आया पर्दे के पीछे का सच

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :