’आप’ के प्रदेश अध्यक्ष ने खोला मोर्चा: मुख्यमंत्री जी खोखली घोषणाएं बंद करो, राजस्थान की जनता गारंटी के जाल में नहीं फंसने वाली

मुख्यमंत्री जी खोखली घोषणाएं बंद करो, राजस्थान की जनता गारंटी के जाल में नहीं फंसने वाली
Naveen Paliwal
Ad

Highlights

सीएम गहलोत लोगों को गारंटी देने के नाम पर चाहें जितने चुनावी जाल फैलाएं लेकिन जनता फंसने वाली नहीं है। पूरा देश जानता है कि भारत में अगर कोई नेता ऐसा है जो गारंटी देने के साथ-साथ उसे पूरी तरह जमीनी स्तर पर लागू करने की भी क्षमता रखता है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल है। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच गहलोत सरकार के खिलाफ विपक्षियों का हमला लगातार जारी है। 

भाजपा ही नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी गहलोत सरकार को लगातार निशाना बना रही है। 

शनिवार को ’आप’ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सीएम गहलोत के घोषणाओं वाले बयान पर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कहती आ रही है कि मुख्यमंत्री जी खोखली घोषणाएं बंद करो। 

पालीवाल ने कहा कि आखिर में सीएम गहलोत को एहसास हो ही गया कि जनता उनकी घोषणाओं के जाल में नहीं फंसने वाली इसलिए अब वो गारंटी देने की बात कर रहे हैं। 

नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की ज़रूरत को देखते हुए योजनाओं को लागू करती है जबकि बीजेपी और कांग्रेस लोगों की ज़रूरत को चुनावी मुद्दा बनाकर उनसे वोट हथियाती है। इसलिए जनता अब इन लोगों को भाव नहीं दे रही है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम गहलोत लोगों को गारंटी देने के नाम पर चाहें जितने चुनावी जाल फैलाएं लेकिन जनता फंसने वाली नहीं है।

पूरा देश जानता है कि भारत में अगर कोई नेता ऐसा है जो गारंटी देने के साथ-साथ उसे पूरी तरह से जमीनी स्तर पर लागू करने की भी क्षमता रखता है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल है। 

पालीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस हमेशा अपनी घोषणाओं के नाम पर वोट मांगती हैं जबकि आम आदमी पार्टी अपने किए गए कामों के नाम पर वोट मांगती है। पालीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत महिलाओं को एक से बढ़कर एक स्कीम देने की बात कर रहे हैं लेकिन अच्छा होता अगर वो कहते कि हमने प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया है।

राजस्थान की स्वाभिमानी जनता को अच्छी शिक्षा देते तो शायद ज्यादा बेहतर होता।

नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि का पढ़ा- लिखा होना बेहद जरूरी है क्योंकि जब हमारा प्रतिनिधि पढ़ा- लिखा होगा तो वो शिक्षा के महत्व को समझेगा और हमारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान देगा। 

पालीवाल ने कहा कि दिल्ली से आप विधायक अजय दत्त  को कंबोडिया के चुनाव आयोग ने अपने यहां चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किया है।

जिसके बाद आप विधायक भारत के पहले विधायक हैं जिन्हें विदेश में होने वाले चुनावों के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की जनता का हमे सहयोग मिल रहा है। 

विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाकर प्रदेश को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सुरक्षा पर काम करेंगे।

Must Read: दूसरे राज्यों से पहुंचे भाजपा विधायक, 200 विधानसभा सीटों में 7 दिन रहकर तैयार करेंगे सियासी रिपोर्ट

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app