मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लम्बे गतिरोध के बाद कांग्रेस हाईकमान द्वारा दोनों नेताओं के बीच सुलह की तश्वीर समाने आने के बाद भी राजस्थान की सियासत में कोई बड़े उलटफेर के बादल लगातार मंडरा रहे है. हालाँकि सुलह के बाद कांग्रेस महसचिन केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि दोनों नेता राजस्थान का चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
लेकिन कुछ दिन बाद ही अब ऐसी खबर आ रही है कि इस सुलह के बाद भी सचिन पायलट के मूड में लग ही बात चल रही है. हाईकमान के साथ बैठक में सचिन पायलट का किन मुद्दों पर समझौता हुआ यह बात अभी तक बाहर नहीं आ पाई है लेकिन उसके बाद भी सचिन पायलट के तेवर बदले नहीं है.
पायलट ने खुद स्प्ष्ट कर दिया है कि उनके लिए जनसंघर्ष यात्रा में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे ही इनके लिए इम्पोर्टेन्ट है. इसके अलावा पायलट खेमे के सबसे मुखर विधायक वेद सोलंकी ने भी कल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा संकेत दे दिया.
सचिन पायलट हाईकमान से हुई मीटिंग के बाद कितने संतुष्ट है इस पर तो उन्होंने फ़िलहाल कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है पायलट ने नई पार्टी बनाने पर अभी भी विचार कर रहे है. और इसके लिए प्रख्यात रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम लगातार काम कर रही है.
thinQ 360 हालाँकि इस खबर की पूरी तरह पुष्टि नहीं करता लेकिन इस तरह की खबरों का बाजार लगातार गर्म है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई - पेक सचिन पायलट की नई पार्टी का खाका तैयार कर रही है.
राजस्थान के एक पोलिटिकल पत्रकार के ट्वीटर हेंडल से तो यह भी दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर की टीम ने सचिन पायलट की पार्ट्री का काम करने के लिए जयपुर में ऑफिस भी खोल लिया है लेकिन अभी तक दिल्ली से ही रिपोर्ट की जा रही है.
इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचिन पायलट की जान संघर्ष यात्रा से पहले ही प्रशांत किशोर की टीम उनके लिए काम कर रही है और जनसंघर्ष यात्रा का पूरा खाका भी पायलट के लिए आई - पेक ने ही तैयार करके दिया था.
आई - पेक बना रही है राजस्थान में टीम
आपको बता दे प्रशांत किशोर की कंपनी आई - पेक राजस्थान में लगातार अपनी टीम बना रही है. लगातार ऐसे पोस्टर आई - पेक के देखे जा रहे है जिसमे राजस्थान को लेकर परिवर्तन की बात कही जा रही है और लोगो को सर्वे के लिए कॉल पहुँचना भी शुरू हो चुके है.
इस तरह की तमाम बातों के बीच अब इस खबर का बाजार गर्म है और सचिन पायलट जल्द ही अपने राजनीतिक दल का ऐलान कर देंगे.