Highlights
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी सियासी तालाब में डूबकी लगाते हुए राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के साथ लंबी राजनीतिक चर्चा की है।
जयपुर | विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रंग में रंग चुके राजस्थान में सभी पार्टियां जोड़-तोड़, साम-दाम, दंड-भेद में लगी हुई है।
इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी सियासी तालाब में डूबकी लगाते हुए राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के साथ लंबी राजनीतिक चर्चा की है।
हालांकि, पार्टी ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन अंदर क्या चर्चा हुई ये तो आने वाला वक्त ही बया करेगा।
प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने सोमवार को राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील (Rajaram Meel, President of Rajasthan Jat Mahasabha) के साथ हुई चर्चा को शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि जाट महासभा के अध्यक्ष के साथ ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी जो सार्थक रही।
राजाराम मील जी बुज़ुर्ग हैं उनका एक लंबा अनुभव रहा है।
होती रहनी चाहिए मुलाकात
मेरा ये मानना है कि बड़े बुजुर्गाे से मुलाकात करते रहना चाहिए, क्योंकि उनके अनुभव के साथ जब हम आगे बढ़ते हैं तो आगे रास्ते अपने आप खुलते चले जाते हैं।
विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में चुनावी रणभेरी बज चुकी है और आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार है हम युवाओं के साथ और बुजुर्गों के अनुभव के साथ आगे बढ़ते हुए न सिर्फ राजस्थान में बदलाव लाएंगे बल्कि एक बेहतर राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में भी भूमिका निभाएंगे।
आप का बढ़ रहा कुनबा
आपको बता दें कि, राजस्थान में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी आम आदमी पार्टी का कुनबा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
बीते दिन रविवार को ही राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली सुपर डांसर गौरी नागौरी ने ’आप’ की झाडू थाम ली है।
इससे पहले कानूनविद् पूनमचंद भंडारी ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी।