चोरी के माल से मेहमाननवाजी: मेहमानों को चोरी का चावल, तेल खिला रहे हैं आबू के रिजॉर्ट, यह कोई एडवेंचर्स टूरिज्म नहीं बल्कि दोहरी चोरी है

Ad

Highlights

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में जब पिण्डवाड़ा वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करणोत व थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित ने कार्यवाही की तो यह राजफाश हुआ। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग चुराई गई खाद्य सामग्री आबू इलाके के रिजॉर्ट पर बेचते थे।

जयपुर | राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल आबू की वादियों में एक ऐसा रिजॉर्ट हो, जहां आपको चलते ट्रकों से चोरी किया गया सामान परोसा जा रहा हो तो इसे एडवेंचरस ईको टूरिज्म का हिस्सा नहीं मानना चाहिए। यह चोरी ही है जो न केवल अपराध है, बल्कि राज्य के टैक्स में भी चूना लगा रही है।

सिरोही पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है, जिसमें चलती ट्रकों से सफाई से माल पार करने वाले चोर पकड़े हैं। हालांकि यह खेल बीते कई सालों से चल रहा था, जिसमें पहले—पहल तो ट्रक चालकों तक को यकीन नहीं होता था कि उनके चलते वाहन से इस तरह चोरी हो सकती है। बाद में जब वे पुलिस को सूचना देते रहे तो पुलिस ने भी यकीन नहीं किया।

The Bhagwati Resort ???????????????? Abu Road Resort ???????????????? ₹???? ????????????????????????????

परन्तु एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में जब पिण्डवाड़ा वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करणोत व थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित ने कार्यवाही की तो यह राजफाश हुआ। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग चुराई गई खाद्य सामग्री आबू इलाके के एक रिजॉर्ट पर बेचते थे।

पुलिस ने भगवती रिजॉर्ट नामक एक होटल और उसके मालिक अरविंद अग्रवाल को अपनी रिपोर्ट में नामजद भी किया है। बताया जा रहा है कि अन्य रिजॉर्ट मालिकों के बारे में भी डेटा जुटाया जा रहा है।

sirohi police chori ka mal

पुलिस ने जब नजर रखनी शुरू की तो एक संदिग्ध वाहन में तीन लोगों के हावभाव संदेहजनक पाए। इस पिकअप वाहन में चावल के कट्टे भरे हुए थे। इन तीनों को इन कट्टों के बाबत पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने फिर अपने अंदाज में इनको रगड़ा तो इन्होंने बताया कि वे रात्रि के समय नेशनल हाईवे पर साण्डेराव से उथमण टोल नाका सिरोही के बीच हरियाणा के नम्बर वाले वाहनों से चोरी करते हैं। इन पिकअप के आगे इन्होंने बड़े बम्पर लगा रखे हैं और आगे चल रहे ट्रक ​से चिपकाकर दो लोगों को उस पर चढ़ाते हैं।

वहां से तिरपाल फाड़कर खाद्य सामग्री के कट्टों को वे पिकअप के बोनट पर डालते हैं। बोनट पर खड़े लोग उसे अंदर डाल देते हैं। इस तरह से वे कई सालों से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपी सोमा पुत्र हेमा बंजारा भाटवास अम्बाजी बनासकांठा गुजरात निवासी, दिनेश पुत्र गजाराम जोगी आबूरोड निवासी तथा सोनिया पुत्र गजाराम जोगी को पकड़ा है और इनके चार अन्य साथियों की तलाश चल रही है।

sirohi police chori ka mal news

इन वारदात को दिया अंजाम

4 अगस्त की रात्रि में पालड़ी एम थाना क्षेत्र में चलते ट्रक के पीछे पिकअप लगाकर 25 कट्टे चावल चुराए।

27 जुलाई की रात्रि में पालड़ी एम थाना क्षेत्र में ही ट्रक से 85 कट्टे चावल पार किए।

एक माह पूर्व साण्डेराव से उथमण  सिरोही के बीच सोयाबीन तेल के 80 से 85 कार्टून चोरी करना।

एक माह पूर्व साण्डेराव से उथमण के बीच 20 बोरी मक्की चुराई।

25 दिन पूर्व साण्डेराव से उथमण के बीच 15 कट्टे चावल पार किया।

15-20 दिन पूर्व साण्डेराव से उथमण (सिरोही) टोलप्लाजा के बीच सोयाबीन तेल एक लीटर पाउच के 10 कार्टुन, 50-50 किलो के चावल के 4 कट्टे चोरी किए।

करीब सवा महीने पूर्व तिरपाल फाड़कर बीस किलो वजन वाले 66 कट्टे चावल चुराए

करीब एक माह पूर्व ट्रक का तिरपाल फाड़कर 4 कार्टून साबुन चोरी।

Must Read: प्रेमी के लिए मां-बाप को छोड़ गई बेटी, प्रेम विवाह से आहत होकर मां-बाप ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :