जालौर | रानीवाड़ा भय मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आज बीएसएफ व प्रशासन ने रानीवाड़ा शहर और अति संवेदनशील ग्राम हिरपुरा ,गांग,दहीपुर, बड़गांव, करड़ा सहित विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च करते हुए आमजन से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। थाना प्रभारी देवी दान चारण ने बताया कि एएसपी सुरेश कुमार व डीवाईएसपी पदमदान चारण के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला जिसमें रानीवाड़ा थाना स्टॉफ सहित बीएसएफ बटालियन 191 के बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों को सीविजिल एप की भी जानकारी दी गयी
Ad
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.
- Follow us on :