Highlights
राजस्थान के अजमेर जिले में हुई सत्य घटना पर आधारित फिल्म ’अजमेर 92’ के निर्माताओं ने फिल्म में वो सबकुछ दिखाया है जो उस समय घटित हुआ था। साल 1992 में अजमेर में 250 से अधिक परिवारों की लड़कियों के साथ बलात्कार की वारदात घटी थी।
जयपुर | Ajmer 92 Teaser: लगता है राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा बखेड़ा शुरू होने वाला है।
प्रदेश में हुए अजमेर कांड पर आधारित फिल्म ’अजमेर 92’ का रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा टीजर रिलीज किया गया है।
फिल्म का टीजर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।
एक मिनट 6 सेकंड के टीजर में फिल्म कलाकारों के द्वारा अजमेर में हुए कांड को दर्शाया गया है।
यह फ़िल्म साल 1992 में राजस्थान के अजमेर शहर के गैंगरेप और पीड़िताओं के सुसाइड केस पर आधारित है।
साल 1987 से लेकर 1992 तक अजमेर की लड़कियों ने इसका दर्द झेला है, जो आज भी उन्हें चैन से जीने नहीं देता है।
बता दें कि फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर विरोध शुरू होने लगा था।
अब फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है।
क्या है फ़िल्म की कहानी ?
राजस्थान के अजमेर जिले में हुई सत्य घटना पर आधारित फिल्म ’अजमेर 92’ के निर्माताओं ने फिल्म में वो सबकुछ दिखाया है जो उस समय घटित हुआ था।
साल 1992 में अजमेर में 250 से अधिक परिवारों की लड़कियों के साथ बलात्कार की वारदात घटी थी। इनमें से अधिकतम स्कूल और कॉलेज की लड़कियां थी।
फिल्म के टीजर में भी इसे देखा जा सकता है कि कई पावरफुल लोग लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
टीजर में दिखाया गया है कि कैसे पहले लड़कियों का न्यूड फोटोशूट किया जाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।
कई नाबालिग लड़कियों को एक सेक्स वर्कर की तरह इस्तेमाल किया गया।
मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर कई नाबालिग लड़कियों ने सुसाइड भी कर लिए था।
इस मामले में समाज के रखवाले और कई बड़े चेहरे शामिल होते हैं।
अजमेर का ये गैंगरेप कांड सामने आया तो बवाल मच गया। इस पूरे कांड के पीछे अजमेर शरीफ दरगाह के केयरटेकर का नाम भी खूब उछला।
फिल्म में कौनसे कलाकार देंगे दिखाई ?
इस फिल्म में मनोज जोशी, करण वर्मा, राजेश शर्मा, जरीना वहाब और शालिनी कपूर अहम भूमिका में हैं।
पुष्पेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लेखन सूरजपाल पाठक, पुष्पेंद्र सिंह और ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया है।
कई इस्लामिक संगठनों द्वारा हो रही है प्रतिबंध की मांग
फिल्म अजमेर 92 की रिलीज की घोषणा के बाद से ही इसे बैन करने को लेकर कई इस्लामिक संगठन आवाज उठा रहे हैं।
उनकी मांग है कि इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया जाए।
हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने इसकी सिनेमाघरों और ओटीटी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।