Highlights
- ट्रेन में यात्रा कर रही रश्मि अजमेर-नसीराबाद के बीच लापता।
- परिजनों ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
- यात्रियों ने नसीराबाद में उतरने की जानकारी दी।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अजमेर | अजमेर (Ajmer) से नसीराबाद (Nasirabad) के बीच ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला रश्मि (Rashmi) संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिजनों ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
ट्रेन से महिला लापता: जीआरपी जांच में जुटी
गुजरात अरावली निवासी धन्नी बेन पत्नी अशोक भाई ने अपनी बहू रश्मि के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
धन्नी बेन ने बताया कि 20 अक्टूबर को उनकी बहू रश्मि, बेटा आरव और छोटी बहू धर्मिष्ठा अजमेर से सामलाजी रोड जाने के लिए जयपुर-आसरवा ट्रेन में सवार हुए थे।
रात 11:45 बजे ट्रेन अजमेर से रवाना हुई, जिसके बाद सभी यात्री सो गए।
रात करीब 1 बजे छोटी बहू धर्मिष्ठा ने रश्मि को सीट पर नहीं पाया, तब तक ट्रेन भीलवाड़ा से आगे निकल चुकी थी।
नसीराबाद में उतरने की आशंका और तलाश
पास बैठे यात्रियों ने बताया कि रश्मि नसीराबाद स्टेशन पर उतर गई थी।
परिजनों ने वापस अजमेर जाकर रश्मि की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
जीआरपी थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों को रश्मि के जल्द मिलने की उम्मीद है।
राजनीति