आज से बेनीवाल के गृह जिले में मंथन: राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता छीनकर हिसाब बराबर करने की तैयारी में भाजपा

राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता छीनकर हिसाब बराबर करने की तैयारी में भाजपा
BJP
Ad

Highlights

भाजपा के सभी नेता एक्शन मोड पर हैं और आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के गृह जिले में शुक्रवार को एकजुट हो रहे हैं। यहां पार्टी के तमाम दिग्गज नेता जिले के लाडनूं में दो दिन तक चलने वाले महत्वपूर्ण बैठकों में भाजपा की मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे। 

जयपुर |कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता गवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता छीनकर हिसाब बराबर करने की तैयारी में जुटी हुई है। 

इसके लिए भाजपा के सभी नेता एक्शन मोड पर हैं और आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के गृह जिले में शुक्रवार को एकजुट हो रहे हैं। 

यहां पार्टी के तमाम दिग्गज नेता जिले के लाडनूं में दो दिन तक चलने वाले महत्वपूर्ण बैठकों में भाजपा की मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे। 

इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति पर मंथन कर रोडमैप तैयार करेंगे। 

आज से शुरू हो रही भाजपा की ये दो दिवसीय बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बैठक के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी राजस्थान प्रवास पर हैं।

बैठकों में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी नागौर के लाडनूं पहुंच रहे हैं।

ऐसा रहेगा प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक का कार्यक्रम

दो दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार....

- 19 मई की शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी बैठक होगी।
- 20 मई को प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी। 
- दोनों महत्वपूर्ण बैठकें लाडनूं के जैन विश्व भारती सभागार में होगी।

Image

इन कार्यक्रमों को लेकर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार, 30 मई को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा की ओर से प्रदेश में 30 मई से 30 जून यानि एक महीने तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। 

इस दौरान सभी जिला मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लोकसभा स्तरीय कार्यक्रमों के तहत सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभा आयोजित होंगी।

इसमें केंद्रीय मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद और विधायक शामिल रहेंगे। 

Must Read: कांग्रेस का झगड़ा फुस्स, भाजपा में ब्लास्ट का खतरा, क्या होने वाली है राजे की वापसी?

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :