आरोपी के ट्विटर पर 1.10 लाख फॉलोअर्स: अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर से मारपीट, कपड़े फाड़े, पुलिस ने बताया मानसिक बीमार

अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर से मारपीट, कपड़े फाड़े, पुलिस ने बताया मानसिक बीमार
Alwar district head Balveer Singh Chillar
Ad

Highlights

अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर पर एक युवक ने हमला कर दिया है और उनके कपड़े फाड़ डाले। आरोपी युवक ने उनकी कार में भी तोड़फोड कर डाली। 

अलवर | राजस्थान में चुनावों की गहमा-गहमी के बीच अलवर से बड़ी खबर सामने आई है। 

अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर पर एक युवक ने हमला कर दिया है और उनके कपड़े फाड़ डाले। आरोपी युवक ने उनकी कार में भी तोड़फोड कर डाली। 

इतना सबकुछ करने के बाद भी आरोपी युवक वहां से भागा नहीं बल्कि उनकी कार की छत पर खड़ा होकर हंगामा करता रहा।

बहते रोड़ पर इस तरह की घटना देख हर कोई हैरान रह गया। 

बाद में जिला प्रमुख के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। 

इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बता रही है। 

पुलिस के अनुसार, अलवर के बहरोड़ में मंगलवार सुबह ये घटनाक्रम हुआ है। 

अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर सुबह ड्राइवर सज्जन सिंह के साथ सरकारी कार से बहरोड़ से मुंडावर के लिए रवाना हुए थे। 

तभी सोड़ावास गांव के पास मार्ग पर एक बुजुर्ग महिला ने उनकी कार को रुकवाया और उनसे मुंडावर तक लिफ्ट मांगी।

बुजुर्ग महिला के साथ उसका बेटा भी था। छिल्लर ने दोनों को कार में बैठा लिया। 

इसी बीच युवक ने अपनी मां के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। ऐसे में जब छिल्लर ने उसे रोका तो उसने आगे की सीट पर बैठे जिला प्रमुख से मारपीट शुरू कर दी और उनके कपड़े फाड़ डाले।

25 साल के युवक का नाम रवि योगी बताया जा रहा है। वह कार में जोर-जोर से कार रोको, कार रोको चिल्लाता रहा और बोला मुझे मेरी पत्नी के पास दिल्ली जाना है। 

युवक की मारपीट के चलते जब जिला प्रमुख छिल्लकर ने कार रूकवाई और बाहर आए तो युवक भी बाहर आया और पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ डाला। 

इसके बाद वह कार की छत पर चढ़ गया और अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। उस देखकर कर राह चलते लोगा भी रूक गए और मांजरा देखने लगे। 

आपको बता दें कि, 2021 के पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के बलवीर सिंह छिल्लर अलवर जिला प्रमुख बने थे। 

पुलिस ने बताया मानसिक बीमार, ट्विटर पर 1.10 लाख फॉलोअर्स

जिला प्रमुख से मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने मानसिक तौर पर बीमार बताया है। आपरोपी मूल रूप से अलवर के मुंडावर के पिपली गांव का निवासी है और उसके पिता की मौत हो चुकी है। 

वह घर में मां के साथ रहता है। वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी दिल्ली की रहने वाली जो उसे छोड़ गई है।

पुलिस का कहना है कि मारपीट और कार पर हमले को लेकर जिला प्रमुख ने कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है।

वहीं, पता चला है कि आरोपी रवि योगी के एक्स (ट्विटर) पर 1.10 लाख फॉलोअर्स और अन्य ऐप पर 72.7 हजार फॉलोअर्स हैं। वह ट्विटर, यू-ट्यूब और अलग-अलग ऐप्स पर बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग कंटेंट डाला करता है। 

Must Read: आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सामने आ सकता है ये फॉर्मूला

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :