अलवर: इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस पर पथराव, मालगाड़ी डी-रेल करने का प्रयास

इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस पर पथराव, मालगाड़ी डी-रेल करने का प्रयास
symbolic image
Ad

Highlights

  • अलवर के खेड़ली में इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस पर पथराव।
  • पथराव से एसी कोच का शीशा टूटा।
  • मालगाड़ी को डी-रेल करने के लिए पटरी पर रखे गए सीमेंट ब्लॉक।
  • आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अलवर: अलवर (Alwar) के खेड़ली (Khedli) में अज्ञात लोगों ने इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस (Intercity Khajuraho Express) पर पथराव किया, जिससे शीशा टूटा। इसी जगह मालगाड़ी (Goods train) को डी-रेल करने के लिए पटरी पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए।

गुरुवार रात अलवर के खेड़ली कस्बे से नदबई की ओर जाने वाले आगरा-बांदीकुई रेलवे मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर दूर अज्ञात बदमाशों ने इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके। इस पथराव के कारण ट्रेन के एसी कोच का एक शीशा टूट गया। जयपुर पहुंचने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे कंट्रोल रूम से खेड़ली रेलवे स्टेशन पर पथराव की सूचना दी गई।

मालगाड़ी को डी-रेल करने का प्रयास

आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी स्थान पर बदमाशों ने एक मालगाड़ी को डी-रेल करने की भी कोशिश की। जानकारी के अनुसार, उन्होंने रेलवे पटरी पर सीमेंट के फेसिंग ब्लॉक रख दिए थे।

रात के समय यहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के नीचे ये सीमेंट के ब्लॉक फंस गए, जिससे मालगाड़ी वहीं रुक गई। यह एक गंभीर घटना थी जो बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पटरी पर पड़े सीमेंटेड फेसिंग के टुकड़ों को हटाया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया जा सका।

बताया जा रहा है कि आगरा-बांदीकुई पर चल रहे डबल लाइन के काम के लिए भूमि समतलीकरण का कार्य जारी है। इस कार्य के तहत रेलवे भूमि के किनारे सीमेंटेड पोल के साथ तारबंदी की गई थी, लेकिन यह तारबंदी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

पुराने ब्लॉक होने से टला बड़ा हादसा

क्षतिग्रस्त तारबंदी का फायदा उठाकर बदमाशों ने सीमेंटेड ब्लॉक उठाकर पटरी पर रख दिए। गनीमत यह रही कि ये सीमेंट के ब्लॉक पुराने और जर्जर थे, जिसके कारण मालगाड़ी से टकराते ही वे चूर-चूर हो गए। यदि ये ब्लॉक मजबूत होते तो मालगाड़ी के डी-रेल होने की पूरी संभावना थी, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मथुरा रात्रि के दौरान ही मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आगरा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Must Read: राजस्थान के बाड़मेर में धारा 144, इन गतिविधियों पर रहेगी पूरी तरह से रोक

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :