Highlights
ये हादसा सड़क अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा पुलिया के पास गुरुवार शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट से अमरनाथ यात्रियों की एक बस आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई।
अजमेर | Amarnath Yatra 2023: एक जुलाई से बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। जिसके लिए देशभर से यात्रियों के जत्थे बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं।
इसी बीच अजमरे में अमरनाथ यात्रियों के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया है।
ये हादसा सड़क अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा पुलिया के पास गुरुवार शाम को हुआ।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट से अमरनाथ यात्रियों की एक बस आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई।
इस सड़क हादसे में बस में सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया।
अब सिविल लाइन्स थाना पुलिस दुर्घटना की पड़ताल में जुटी हुई है।
ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से टकराई बस
अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि, गुजरात के राजकोट के मोबरी से अमरनाथ यात्रियों को लेकर एक बस रवाना हुई थी।
अजमेर जिले में लाडपुरा पुलिया के पास बस से आगे एक ट्रोला चल रहा था।
इसी दौरान ट्रोला चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे आ रही बस उससे टकरा गई।
इस में 15 श्रद्धालु जख्मी हो गए। बस की टक्कर के बाद यात्रियों को बस के आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने सभी घायलों को एनएचआई एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
अमरनाथ बाबा के दर्शन के लिए बस में 47 यात्री हुए थे रवाना
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए राजकोट मोरबी से 47 यात्री अमरनाथ के लिए रवाना हुए थे।
ये सभी श्रद्धालु गुरुवार सुबह नाथद्वारा में दर्शन के बाद पुष्कर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई।